बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय मिलने के बाद का है. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पेड़ की छांव का आनंद लेते हुए एक तालाब की तरफ़ बढ़ते हैं और ख़ास अंदाज़ में पोज़ देते नज़र आते हैं. और वीडियो के बैकग्राउंड में "हरे कृष्णा" संगीत की धुन भी सुनाई देती है.
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह वीडियो जुलाई 2022 का है जब तेज प्रताप यादव बिहार की गठबंधन सरकार में मंत्री नहीं थे.
गाड़ी में झंडा लगाने से रोकते मुस्लिम युवक का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में दावा किया, "पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मिलने के बाद तेजू भईया."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
क्या अब ट्रेन में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का पूरा किराया लगेगा? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला. तेज प्रताप यादव अक्सर ऐसे वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
जांच के दौरान हमें यह वीडियो तेज प्रताप यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 जुलाई 2022 को बतौर रील अपलोड हुआ मिला.
वीडियो में ठीक वही दृश्य देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में है. वीडियो के बैकग्राउंड में "हरे कृष्णा" संगीत की धुन भी सुनी जा सकती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में तेज प्रताप यादव ने 16 अगस्त 2022 को मंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का पदभार सौंपा गया है.
चूंकि, वीडियो 15 जुलाई से तेज प्रताप यादव के इंस्टाग्राम पर मौजूद है और वो सरकार में मंत्री 16 अगस्त को बने. ऐसे में वायरल दावा ख़ारिज हो जाता है.
शाहरुख़ खान ने 'पठान' फ़िल्म को लेकर नहीं दिया यह बयान, वायरल दावा फ़र्ज़ी है