HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पादरी या किसान? तमिलनाडु के पादरी की तस्वीरें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

बूम ने पाया कि तमिलनाडु के पादरी फ़ादर जगत गैस्पर राज की वायरल तस्वीरें पुरानी हैं जिन्हें सन्दर्भ के बाहर शेयर किया जा रहा है.

By - Swasti Chatterjee | 12 Feb 2021 8:37 AM GMT

तमिलनाडु निवासी पादरी फ़ादर जगत गास्पर राज की तीन तस्वीरों का एक कोलाज फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि उन्होंने वेश बदलकर किसान आंदोलन में हिस्सा लिया.

कोलाज की तीन तस्वीरों में से दो फ़ादर जगत गैस्पर राज को धार्मिक स्थलों पर भीड़ को सम्बोधित करते दिखाती हैं. तीसरी तस्वीर में वे प्रेस से बात कर रहे हैं.

तीनों तस्वीरों को साथ में जोड़कर एक फ़र्ज़ी कहानी बनाई गयी है. दावा है कि उन्होंने वेश बदल-बदल कर किसान आंदोलन में पैसों के लिए प्रदर्शन किया. फ़ादर जगत गैस्पर राज तमिल मैयाम - एक नॉन-प्रॉफ़िट आर्गेनाईजेशन - के संस्थापक हैं और वे लगातार अंतर-धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेते हैं.

शरद पवार को थप्पड़ मारने का 10 साल पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. फ़ेसबुक और ट्विटर पर हिंदी इंग्लिश और कन्नड़ में फ़र्ज़ी दावों के साथ पोस्ट्स देखी जा सकती हैं.

इस कोलाज के साथ वायरल कैप्शन में लिखा है: "#आंदोलनजीवी यहीतो हैं, मोदीजी ने इसिका उदाहरण दिया था! यह तो #योगेंद्र_यादव का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा. यह तो सच में बहुत बड़ा इच्छाधारी है कभी #पादरी बनता है कभी #संत बनता है कभी #आंदोलनकारी_किसान बन जाता है." (Sic)

हिंदी में वायरल पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.


क्या इस वीडियो में नितिन गडकरी नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं? 

फ़ैक्ट चेक

बूम ने तीनों तस्वीरों पर रिवर्स इमेज सर्च किया. पहली तस्वीर 2018 में एक धार्मिक प्रसारण की है जो अरपुथर येसु टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ था.

वीडियो का टाइटल है: "Laborer's day Christian Tamil Sermon Father Jegath Kasper Speech on Workers Day 30-04-2018"

Full View

दूसरी तस्वीर की खोज करते हुए हम अर्रा टीवी के 2017 में अपलोड हुए एक वीडियो तक पहुंचे.

Full View

पीछे गणेश जी की एक मूर्ति दिख रही है.

हमनें फ़ादर गैस्पर से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "यह वीडियो तब रिकॉर्ड हुआ था जब मैं सालेम, तमिलनाडु में एक सत्संग में व्याख्यान दे रहा था. यह एक बड़ा ही प्रतिष्ठित आयोजन है जहाँ मैंने तीन बार अंतरधार्मिक सौहार्द पर बात की है. गणेश जी की मूर्ति वहां ने स्पीकरों के वक़्त भी थी," उन्होंने कहा.

"मैं इंटर-रिलिजियस समझ और बातचीत को आगे बढ़ाता हूँ. मेरे पिता हिन्दू थे और मेरी माँ क्रिस्चियन. क्योंकि मैं धार्मिक सहिष्णुता पर बात करता हूँ, मुझे सभी जगहों पर बुलाया जाता है."

तीसरी तस्वीर में फ़ादर न्यूज़ एजेंसी ए.एन.आई से बात कर रहे हैं.

Full View


Related Stories