फैक्ट चेक

लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का नहीं है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई एक हाथापाई का है.

By - Anmol Alphonso | 18 May 2024 7:11 PM IST

लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का नहीं है

सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले का है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई एक हाथापाई का है. यह वीडियो किसी भी तरह से स्वाति मालीवाल से संबंधित नहीं है.

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर 13 मई 2024 को सीएम आवास के अंदर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने विभव को 18 मई 2024 को सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया है. विभव ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है. पिटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं.'


(आर्काइव लिंक)

दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.



फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक के लिए इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम और एक्स पर कई पोस्ट मिले, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई एक घटना का है.

पोस्ट में हमें कई वकीलों के कमेंट्स भी मिले, जिनमें उन्होंने बताया कि लड़ाई शुरू होने के समय वह तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र पर मौजूद थे.


(आर्काइव लिंक)

हमें यूट्यूब पर 15 अप्रैल 2024 का एक वीडियो ब्लॉग भी मिला, जिसे तीस हजारी कोर्ट में रिकॉर्ड किया गया था. ब्लॉग में दिखाए गए दृश्य वायरल वीडियो में दिख कमरे वाले दृश्य से मेल खाते हैं, जिससे वीडियो के स्थान की भी पुष्टि होती है. वीडियो में 1:52 काउंटर से इसे देखा जा सकता है.



इसके अलावा हमें वायरल वीडियो के साथ 12 मई 2024 की कई पोस्ट मिलीं. जबकि स्वाति मालीवाल पर हमले का मामला 13 मई 2024 की सुबह दर्ज किया गया था.

अतुल कृष्णन (@iAtulKrisan1) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'फुल ड्रामा, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मध्यस्थता केंद्र में परिवार के सदस्य आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. वे अपना मामला सुलझाने आए थे लेकिन आपस में ही भिड़ गए.'

(आर्काइव लिंक)



Tags:

Related Stories