सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हानके ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला ट्रेन में मौजूद एक युवक को पीटते हुए नज़र आ रही है. युवक महिला के सामने गिड़गिड़ाता हुआ भी नज़र आ रहा है. लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं होता है और वह फ़िर भी उससे पीटती रहती है.
सुरेश चव्हानके ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'पठान' और 'भगवा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि उन्होंने शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्म पठान से जोड़कर यह वीडियो शेयर किया है.
कोविड-19 को लेकर भ्रम फैलाते डॉक्टर्स का पुराना वीडियो हुआ फिर से वायरल
बताते चलें कि फ़िल्म पठान अपने 'बेशर्म रंग' गाने की वजह से विवादों में हैं. इस गाने में फ़िल्म की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण भगवा कलर की बिकिनी पहने नज़र आईं, जिसके बाद कई दक्षिणपंथी संगठनों ने इस फ़िल्म का विरोध किया.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि कुछ न्यूज़ वेबसाइट ने 2021 में वायरल वीडियो से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट के अनुसार हिंदुत्ववादी नेता मधु शर्मा ने कथित तौर पर धक्का देने के आरोप में ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट की थी.
सुरेश चव्हानके ने 41 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, "और पठान को भगवा रंग का प्रसाद मिल गया".
वहीं फ़ेसबुक पर भी इस वीडियो को इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है, तब इसे इन दावों के साथ शेयर किया जा रहा था कि महिला ने विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद युवक की पिटाई कर दी.
हमें वायरल वीडियो की जांच के दौरान संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर पत्रकार अलीशान जाफ़री द्वारा किया गया एक ट्विटर थ्रेड मिला था. इसमें वायरल वीडियो भी मौजूद था. अलीशान ने यह थ्रेड 18 अक्टूबर 2021 को ट्वीट किया था.
ट्वीट में लिखे कैप्शन के अनुसार विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद की शिष्या मां मधुरा ने ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और कथित तौर पर धक्का देने के आरोप में उससे पैर भी छुआए थे. जाफ़री ने थ्रेड में कई फ़ोटो भी शामिल किए थे, जिसमें मां मधुरा कई हिंदुत्ववादी नेताओं और भाजपा नेताओं के साथ नज़र आई.
जांच में हमें इस घटना को लेकर समाचार वेबसाइट द वायर पर प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली थी, जिसे अलीशान जाफ़री और तान्या रॉय ने रिपोर्ट किया गया था. न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार हिंदुत्ववादी नेता मां मधुरा उर्फ़ मधु शर्मा ने ट्रेन के कोच में एक मुस्लिम युवक की पिटाई की थी और उससे अपने पैर छुआए थे. मधु शर्मा ने मुस्लिम युवक पर उसे जानबूझ कर धक्का देने का आरोप लगाया था.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मुस्लिम युवक के साथ मारपीट के वीडियो को मधु शर्मा ने अपने फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया था. 41 सेकेंड के वीडियो में शर्मा मुस्लिम युवक को एक दर्जन से ज्यादा बार थप्पड़ मारते देखी गई और उसने युवक को टोपी पहनने पर भी मजबूर किया. फ़ेसबुक ने मधु शर्मा द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पर संवेदनशील का टैग भी लगाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
मध्यप्रदेश की युवती के साथ बर्बरता किए जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावों से वायरल