HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

पानी से लबालब सड़क पर चाय की चुस्की लेते लोगों की तस्वीर कहाँ से है

बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है, जब पिछले साल इसे दिल्ली से जोड़कर शेयर किया गया था.

By - Mohammad Salman | 26 July 2021 10:42 AM GMT

सोशल मीडिया पर पानी से लबालब सड़क पर कुर्सियां डालकर चाय का आनंद लेते एक परिवार की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र बनारस (Banaras) की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूज़र्स स्मार्ट सिटी (Smart City) की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर क़रीब 5 साल पुरानी है और पंजाब के मानसा से है.

जापान में 2011 सुनामी की वीडियो चीन में बाढ़ की स्थिति के रूप में वायरल

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि गली में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. कुछ लोग अपने घरों की दहलीज़ पर बैठे हैं, जबकि एक परिवार सड़क पर ही कुर्सी-टेबल डालकर बैठा हुआ है और चाय की चुस्कियों का आनंद ले रहा है.

फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "बनारस स्मार्ट सिटी के Water Park में चाय का आनंद लेते हुए एक परिवार के सदस्य."


पोस्ट यहां देखें और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. 

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. 

पिछले हफ़्ते वायरल हुईं 5 ख़बरें, जिनपर आप शायद यक़ीन कर बैठे होंगे!

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो ये तस्वीर हमें 2016 के एक ट्वीट में मिली.

पंजाब के बरनाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने 18 जुलाई 2016 के अपने ट्वीट में इस तस्वीर को शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था कि "पंजाब के मानसा ज़िले में अकालियों के ख़राब सीवेज काम के ख़िलाफ़ यह परिवार प्रोटेस्ट कर रहा है. लोग 2017 का इंतज़ार कर रहे हैं."

हमें अपनी जांच के दौरान इसी ट्वीट के कमेंट सेक्शन में पंजाब केसरी अख़बार की एक कटिंग मिली. अख़बार की इस कटिंग में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर देखी जा सकती है.


पंजाब केसरी अख़बार ने इस तस्वीर को मानसा का बताया है. अख़बार ने लिखा कि "मानसा में बारिश के उपरांत एक झील रुपी गली में बैठ कर चाय की चुस्कियां लेकर बारिश का आनंद उठाते लोग.

राजस्थान में भगवा ध्वज उतारने वाले विधायक को भीड़ ने पीटा? फ़ैक्ट चेक

बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है, जब पिछले साल इसे दिल्ली से जोड़कर शेयर किया गया था. 

Related Stories