HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो असल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका से आये एक पवित्र बुद्ध अवशेष प्राप्त करते दिखाता है.

By - Mohammad Salman | 8 Nov 2021 4:36 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि अशोक वाटिका (Ashok Vatika) में जिस शिला (rock) पर सीता माता (Sita Mata) बैठती थीं वह शिला श्रीलंका (Sri Lanka) एयरलाइन्स द्वारा अयोध्या (Ayodhya) में पहुंचा दी गई. यूज़र्स वायरल वीडियो को बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंका से एक पवित्र बुद्ध का धातु अवशेष प्राप्त करते दिखाता है.

बीते हफ़्ते शाहरुख़ खान और त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर वायरल रहीं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, अशोक वाटिका वही स्थान है, जहां रावण ने हरण करने के बाद माता सीता को रखा था.

वीडियो में हम आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एयरपोर्ट पर अवशेष के साथ बौद्ध भिक्षुओं के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए देख सकते हैं और उन्हें सांस्कृतिक ढोल के साथ ले जाया जा रहा है.

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए मेट्रो प्लस नाम के पेज ने कैप्शन में लिखा कि "अशोक वाटिका में जिस शिला पर सीतामाता बैठती थीं, वह शिला आज श्री लंका एयरलाइंस द्वारा अयोध्या में पहुँचा दी गयी."

Full View


Full View

फ़ेसबुक यूज़र्स ने वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया है.


वीडियो को ट्विटर यूज़र आशीष जग्गी ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ ट्वीट किया, जिसका हिंदी अनुवाद "जिस चट्टान पर सीता माता अशोक वाटिका में बैठती थीं, उसे श्रीलंका से अयोध्या लाया गया था. बोलो जय सिया राम. हैप्पी दीवाली"

अंग्रेजी कैप्शन : "The rock on which Sita Mata used to sit in Ashok Vatika was brought to Ayodhya from Sri Lanka. Bolo Jai Siya Ram. Happy Diwali"


ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें 

दिल्ली दंगों पर BBC की रिपोर्ट को त्रिपुरा हिंसा पर कवरेज के रूप में शेयर किया गया

 फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 20 अक्टूबर, 2021 को श्रीलंका से पवित्र बुद्ध के धातु अवशेष के आगमन को दर्शाता है, जिसे बौद्ध भिक्षुओं के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया था.

हमें अपनी जांच के दौरान वायरल ट्वीट पर एक रिप्लाई मिला, जिसमें कहा गया था कि यह बुद्ध का अवशेष है, ना कि वह पत्थर जिस पर देवी सीता अशोक वाटिका में बैठती थीं.

20 अक्टूबर, 2021 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर बुद्ध के धातु अवशेष प्राप्त किए और इसके साथ 123 श्रीलंकाई प्रतिनिधियों की एक टीम का स्वागत किया. रिपोर्ट में वही दृश्य देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में दिखाई पड़ते हैं.


वीडियो में हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि अवशेष कोई पत्थर नहीं है जैसा कि दावा किया जा रहा है. वीडियो को टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार सौरभ सिन्हा ने पहले कैप्शन के साथ ट्वीट किया था, "कोलंबो से विशेष श्रीलंकाई उड़ान में पवित्र अवशेष आए"

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी एयरपोर्ट से तस्वीरों के साथ समारोह के बारे में ट्वीट किया और कैप्शन के साथ लिखा, "आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर श्रीलंका से पवित्र बुद्ध के धातु अवशेष के आगमन पर एक औपचारिक पूजा की. बौद्ध भिक्षुओं के आगमन पर उनका स्वागत भी किया. पवित्र अवशेष की प्रदर्शनी आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर होगी."

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर, 2021 को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. 20 अक्टूबर, 2021 को कुशीनगर की उद्घाटन उड़ान पर प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी चार निकातों (आदेशों) के अनुनायक (उप प्रमुख) शामिल थे. असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या और मालवत्ता - कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका के पांच मंत्रियों और 12 सदस्यीय "पवित्र अवशेष प्रतिवेश" के अलावा प्रदर्शनी के लिए बुद्ध के अवशेष लाए थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या का दौरा किया था और 29 अक्टूबर, 2021 को महाकाव्य अशोक वाटिका से रामजन्मभूमि को एक शिला भेंट की थी. हालांकि, वायरल वीडियो में दिख रहा अवशेष बुद्ध का धातु अवशेष है नाकि अशोक वाटिका की शिला जैसा कि दावा किया जा रहा है.

एक बस्ती में लगी भीषण आग का पुराना वीडियो त्रिपुरा बताकर वायरल

Tags:

Related Stories