HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दुबई के शासक का स्कूल दौरे का पुराना वीडियो सऊदी अरब का बताकर वायरल

स्कूल में बगैर हिजाब वाली लड़कियों के इस वीडियो का सऊदी अरब का होने का दावा गलत है. वीडियो 2017 का दुबई का है.

By - Rohit Kumar | 16 Feb 2024 3:49 PM IST

सोशल मीडिया पर स्कूल क्लास का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इसमें अरबी शेख की वेशभूषा वाले एक व्यक्ति को स्कूल में बच्चियों से मिलते दिखाया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को सऊदी अरब का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच मेें पाया कि वायरल वीडियो 2017 का है. तब यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में दुबई के स्कूलों का दौरा कर रहे थे. 

ग़ौरतलब है कि 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी किया. दुबई में 'वर्ल्‍ड गर्वनमेंटस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने दुबई में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात कर उनको भारत आने का न्योता दिया. 

इसी संदर्भ में मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का यह पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है.

एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सऊदी अरब में लड़कियों के लिए बिना हिजाब के असहिष्णु स्कूल अरे भारत के सेक्युलरों सऊदी अरब में इस्लाम खतरे में है इस बारे में कुछ तो बोलो"



फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है. 



यह भी पढ़ें ः हामिद अंसारी पर नाराज होतीं मायावती के इस वायरल वीडियो का नमाज से कोई लेना-देना नहीं


फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला. 

Full View

यह वीडियो 11 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया था. इस मूल वीडियो में 2 मिनट 12 सेकंड से 2 मिनट 28 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. 

वीडियो के विवरण में बताया गया कि 10 सितंबर 2017 को शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के कई स्कूलों का दौरा किया. 

इस वीडियो के विवरण से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं.

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अधिकारिक वेबसाइट पर भी ये वीडियो एक आर्टिकल के साथ शेयर किया गया. आर्टिकल में बताया गया कि संयुक्त अरब अमीरात में शैक्षणिक वर्ष 2017-2018 के शुरु होने पर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई के अमीरात में कई स्कूलों का दौरा किया.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस अवसर पर उन्होंने लड़कों के अल-मकतूम प्राइमरी स्कूल और लड़कियों के जुमेराह मॉडल स्कूल गए. कुछ कक्षाओं का निरीक्षण किया, बच्चों से बातचीत की और स्कूल द्वारा छात्रों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और गतिविधियों की जानकारी ली.

दुबई स्थित एक अरबी समाचार पत्र और समाचार वेबसाइट Emaratalyoum और Emirates247  की सितंबर 2017 की न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के स्कूल दौरे की इस खबर को देखा जा सकता है.  



यह भी पढ़ें : पुलिस और किसानों के बीच झड़प का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Tags:

Related Stories