कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) का एक वीडियो जिसमें वो कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नज़र आते हैं, सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर का है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में केरल से है जहां महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में एक चुनावी गीत के लॉन्च के दौरान शशि थरूर महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नज़र आते हैं.
'दबंग महिला के हाथ में पिस्टल और डंडा'..हमीरपुर के इस वायरल वीडियो का सच
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शशि थरूर तालियां बजाते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बाद में वो बेहद हल्के मूड में थिरकते हुए महिला कार्यकर्ताओं के साथ जाकर बैठ जाते हैं और डांस करते दिखाई पड़ते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड साउंड में बॉलीवुड का 'नो एंट्री' गाना भी सुना जा सकता है.
फ़ेसबुक पर अम्बरीश टी पराजिया नाम के यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "कांग्रेस की चिंतन शिविर में थरूर का सरूर."
पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे के साथ एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर किया.
पोस्ट यहां देखें.
PM Modi का पुराना वीडियो हालिया मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में केरल के कोच्चि से है जहां महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में एक चुनावी गीत के लॉन्च के दौरान शशि थरूर महिला कार्यकर्ताओं के साथ नाचते-थिरकते नज़र आते हैं.
जब हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब को निकालकर रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो यही वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 20 मई 2022 को अपलोड किया हुआ मिला.
वीडियो का टाइटल है – "केरल: महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शशि थरूर ने किया डांस".
वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर केरल में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां चुनावी कैंपेन के लिए लॉन्च किये गए गाने पर महिला कार्यकर्ता नृत्य कर रही थीं. शशि थरूर ने बाद में ख़ुद उन्हें ज्वाइन किया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नज़र आये.
न्यूज़18 केरल ने भी इसी वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.
इससे संबंधित रिपोर्ट खोजने पर एशियानेट पर 19 मई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस उम्मीदवार उमा थॉमस के प्रचार अभियान के तहत कोच्चि के त्रिक्काकरा उपचुनाव में एक चुनावी अभियान कार्यक्रम में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य किया. शशि थरूर महिला कांग्रेस द्वारा बनाये एक चुनावी गीत के विमोचन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं के साथ नाचते-थिरकते नज़र आये. चुनावी अभियान गीत भीष्म पर्वत गीत की पैरोडी है. विमोचन समारोह यूडीएफ केंद्रीय चुनाव समिति कार्यालय में आयोजित किया गया था. समारोह की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेबी मेहता ने की.
हमने पाया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 18 मई 2022 को इसी वीडियो को शेयर किया था. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया था, "मेरा आज का चम्बिक्को मोमेंट"
यहां हम आपको बता दें कि "चंबिको" मामूट्टी की हालिया फिल्म भीष्म पर्वम का एक यादगार दृश्य है. यह एक ग्रुप फ़ोटो वाला दृश्य है, जिसमें अभिनेता "चंबिको" कहता है. इसका अनुवाद "फोटो क्लिक करें" है. कई सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सेल्फी और तस्वीरें पोस्ट करते हुए डायलॉग वायरल हो गया है.
इसके अलावा, उन्होंने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से भी इसी कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नाचते-गाते देखा जा सकता है.
शशि थरूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "महिला कांग्रेस प्रमुख अधिवक्ता जेबी माथेर और उनके सहयोगियों के साथ हमारे कैंपेन के गीत पर झूमते हुए! कौन कहता है कि चुनाव प्रचार हमेशा नीरस होता है?"
शशि थरूर द्वारा शेयर किये वीडियो को देखने पर हम पाते हैं कि इसमें चुनावी अभियान का गीत और तालियां बजाने की आवाज़ आती है जबकि वायरल वीडियो में बॉलीवुड गाना 'नो एंट्री' सुनने में आता है. हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि मूल वीडियो में अलग से गाने को जोड़ा गया था.