जलमग्न शिवलिंग का पुराना वीडियो ज्ञानवापी से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्जी है.
वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद में शिवलिंग मिलने का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो को ज्ञानवापी मस्जिद से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जिसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.
ज्ञानवापी मस्जिद से जोड़कर ऐसा ही एक 16 सेकेंड का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक जलमग्न शिवलिंग दिखाई दे रहा है. साथ ही इसमें एक टाइटल ट्रैक भी जोड़ा गया है.
ओडिशा स्थित मंदिर में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी वायरल है.
काशी गुप्ता नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान कुए मे शिवलिंग मिला!! हर हर महादेव'.
हिंदू राजन गुर्जर नाम के फ़ेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है 'ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान कुए मे शिवलिंग मिला!! ज्ञानवापी के तहखाने में 8 इंच व्यास व 12 फिट लंबा शिवलिंग मिला'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले इस वीडियो के कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें सर्च इंजन यानडेक्स पर यह वीडियो मिला. इस वीडियो को सीलू प्रधान नाम के यूट्यूब पेज से 16 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया था.
यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में भी वही टाइटल ट्रैक था जो वायरल वीडियो में था.
हमारी जांच में यह तो साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो करीब 1 साल से भी ज़्यादा पुराना है और इसका ज्ञानवापी मुद्दे से कोई संबंध नहीं है. लेकिन हम यह नहीं पता लगा पाए कि यह वीडियो किस जगह का है.
करीब दो साल पुराना वीडियो मौजूदा ज्ञानवापी मुद्दे से जोड़कर वायरल