सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह एविएटर नाम के एक गेमिंग ऐप का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का वीडियो एडिटेड है. इसमें दोनों की मूल आवाज को हटाकर अलग से फर्जी वॉइस जोड़ी गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '94% खिलाड़ी हर दिन जीतते हैं. क्लासिक इंडियन गेम, जीतने के लिए आएं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम इससे पहले भी मुकेश अंबानी, विराट कोहली, अमीश देवगन जैसी हस्तियों के फेक वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसमें उन्हें गेमिंग ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है.
हमने वीडियो की जांच के लिए इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की क्लिप का मूल वीडियो मिला.
हमें न्यूज वेबसाइट BBC पर शाहरुख खान का 12 जनवरी 2017 का एक इंटरव्यू मिला, जिसमें वह BBC Asian Network के हारून रशीद से बातचीत कर रहे हैं.
इसके बाद हमने जब BBC Asian Network के यूट्यूब चैनल की पड़ताल की तो हमें 24 जनवरी 2017 को अपलोड किया गया शाहरुख खान का पूरा इंटरव्यू मिला. वायरल वीडियो में इसी इंटरव्यू के क्लिप का इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की वायरल क्लिप के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि यह क्लिप जेनिफर हडसन शो का है.
जेनिफर हडसन शो एक अमेरिकी टॉक शो है, जिसे गायिका और अभिनेत्री जेनिफर हडसन द्वारा होस्ट किया जाता है.
जब हमने यूट्यूब पर जेनिफर हडसन टॉक शो के चैनल की पड़ताल की तो हमें 14 मई 2023 को अपलोड किया गया प्रियंका चोपड़ा का पूरा इंटरव्यू मिला. प्रियंका चोपड़ा के इसी इंटरव्यू के क्लिप को एडिट कर वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.
साथ ही हमने वायरल वीडियो की एआई डिटेक्टर टूल Truemedia.org पर भी जांच की. यहां वीडियो में इस्तेमाल की गई आवाज के 100 फीसदी एआई जनेरेटेड होने की संभावना जताई गई.