बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. वीडियो में वो एक दही हांडी कार्यक्रम में मटकी फोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो हालिया बताकर वायरल हो रहा है और इसके साथ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान अपनी आगामी फ़िल्म 'पठान' को बॉयकॉट ट्रेंड से बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
क़रीब 19 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में शाहरुख़ खान एक शख्स के कंधे पर बैठकर रस्सी के सहारे बंधी मटकी को नारियल से फोड़ते हुए दिख रहे हैं. शाहरुख़ खान के द्वारा मटकी फोड़े जाने से उत्साहित वहां मौजूद लोगों द्वारा बजाई जा रही ताली की आवाज भी वीडियो में साफ़ सुनी जा सकती है.
'पठान' फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ खान के नाम से ट्वीट का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर 'पठान' को बॉयकॉट ट्रेंड से बचाने वाले दावे के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फ़िल्मों को बॉयकॉट किए जाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है. अभिनेता आम़िर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा भी इस ट्रेंड का शिकार हो गई. अब शाहरुख़ की आने वाली फ़िल्म पठान का भी बॉयकॉट करने की मांग कई सोशल मीडिया यूज़र्स कर रहे हैं.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने शाहरुख़ खान के मटकी फोड़ने वाले इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, "बायकॉट ने क्या हालत कर दी है पठान की,एक कहावत है, जब गांव लगी फटने तो खैरात लगी बंटने, खैर शाहरुख खान अब जो भी कर ले, केवल मटका नहीं, उस नारियल को अपने सर पर फोड़ ले... कुछ नहीं होने वाला, बायकॉट जारी रहेगा, सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली".
इसके अलावा कई और फ़ेसबुक अकाउंट से भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो में दिख रहे दृश्य से संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया. हमने पाया कि शाहरुख़ खान के इस वीडियो को बीते सालों में कई यूट्यूब चैनलों ने अपलोड किया है. सिनेमा जगत से जुड़े कई यूट्यूब चैनलों ने इस वीडियो को साल 2019 में भी अपलोड किया था.
जांच के दौरान ही हमें SRKInOurVeins नाम के यूट्यूब चैनल भी शाहरुख़ खान का यह वीडियो मिला. इस वीडियो को 16 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, शाहरुख़ का यह वीडियो 2017 के जन्माष्टमी समारोह का है, जब उन्होंने अपने घर 'मन्नत' में दही हांडी फोड़ी थी.
इसके बाद हमने यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो में मौजूद जानकारियों की मदद से इससे संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स को खोज़ना शुरू किया तो हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 17 अगस्त 2017 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद था और इसमें एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया वायरल वीडियो भी शामिल था.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ खान ने मन्नत में जन्माष्टमी का जश्न मनाया था और इस दौरान वे किसी के कंधे पर बैठकर मटकी फोड़ते हुए दिखाई दिए थे. साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी लिखा हुआ था कि शाहरुख़ खान ने जन्माष्टमी के साथ ही स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी मनाया था और इस दौरान तीन रंगों के गुब्बारे भी वीडियो में मौजूद थे.
रिपोर्ट में जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस साथ मनाए जाने का जिक्र होने पर हमने 2017 में जन्माष्टमी की तारीख़ पता लगाने की भी कोशिश की. हमने पाया कि 2017 में 14 और 15 अगस्त को जन्माष्टमी थी.
अपनी जांच के दौरान ही हमें बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरों को प्रकाशित करने वाली बॉलीवुड हंगामा की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद था, जिसे टीम शाहरुख़ खान नाम के एक फ़ेसबुक पेज से 16 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया था.
हमें इस दौरान 2017 में शाहरुख़ खान के दही हांडी कार्यक्रम से जुड़े कई फ़ोटो inuth.com पर प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट में भी मिले. वेबसाइट पर अपलोड फ़ोटो और वायरल वीडियो में कई समानता देखने को मिली, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
'पठान' नहीं चली तो बिक जाएगा 'मन्नत', क्या शाहरुख़ खान ने दिया है यह बयान?