HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, शाहरुख़ खान ने नहीं किया 'पठान' की कमाई पाकिस्तानी NGO को देने का वादा

बूम ने अपनी जांच में पाया की बीबीसी हिंदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है.

By -  Runjay Kumar |

20 Dec 2022 8:53 AM GMT

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से जोड़कर बीबीसी हिंदी के नाम से किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि शाहरुख़ खान ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान उनका दूसरा घर है और 'पठान' फ़िल्म से होने वाली पहले दिन की कमाई पाकिस्तानी एनजीओ को दी जाएगी.

इसके अलावा, बीबीसी के इस कथित ट्वीट में यह भी दावा किया गया है कि जॉन अब्राहम ने भी शाहरुख़ खान के इस बयान का समर्थन किया है और वहीं फ़िल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने साफ़ कहा है कि वह बॉयकॉट गैंग से नहीं डरेगी.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में वायरल स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी पाया है.

क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हर नागरिक को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया? फ़ैक्ट चेक

वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा गया है, "शाहरुख़ का बड़ा बयान :- पाकिस्तान मेरा दूसरा घर, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी NGO के लिए किया जाएगा डोनेट। जॉन इब्राहिम ने किया सपोर्ट , दीपिका ने कहा की बॉयकॉट गेंग से पहले भी नही डरी अब भी नही डरूँगी". वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट किए जाने की तारीख़ 15 दिसंबर 2022 और समय अपराहन 7 बजकर 17 मिनट दर्शाया गया है".


फ़ेसबुक पर वायरल स्क्रीनशॉट से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की जांच के लिए सबसे पहले बीबीसी हिंदी के ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया तो हमें वायरल स्क्रीनशॉट में दर्शाए गए समय अंतराल पर कोई ट्वीट नहीं मिला. इसके बजाय हमें 15 दिसंबर 2022 को अपराहन 7 बजकर 53 मिनट पर किया गया ट्वीट मिला, जिसमें 'पठान' फ़िल्म के गाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच शाहरुख़ खान के द्वारा सोशल मीडिया नैरेटिव को ख़तरनाक बताया गया था.

हमें अपनी जांच के दौरान हमने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखे गए शब्दों को देखा तो हमें वर्तनी से जुड़ी कई अशुद्धियां मिलीं, जो आमतौर पर बीबीसी हिंदी के ट्वीट में देखने को नहीं मिलती है.

इतना ही नहीं, हमने बीबीसी हिंदी के द्वारा किए गए वास्तविक ट्वीट से भी वायरल स्क्रीनशॉट का मिलान किया तो हमें कुछ अंतर देखने को मिले. जैसे- वायरल स्क्रीनशॉट में अंग्रेज़ी में Twitter for OKsatire लिखा हुआ था. जबकि वास्तविक ट्वीट में ऐसा कुछ मौजूद नहीं था. आप नीचे मौजूद फ़ोटो में इसे समझ सकते हैं.


हमने OKsatire कीवर्ड से फ़ेसबुक सर्च किया तो हमें इसी नाम का फ़ेसबुक पेज मिला. फ़ेसबुक पेज खंगालने पर हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट को इस पेज से 15 दिसंबर को शेयर किया गया था. इतना ही नहीं हमें कई और ऐसे ट्वीट के एडिटेड स्क्रीनशॉट भी मिले, जिसमें Twitter for OKsatire लिखा हुआ था.

हमने पेज के इंट्रो को ध्यान से देखा तो पाया कि यह पेज पैरोडी ट्वीट शेयर करता है.


इस दौरान हमने वायरल दावों से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी खोज़ने की कोशिश की. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के उस कथित बयान का ज़िक्र हो, जैसा दावा वायरल स्क्रीनशॉट में किया जा रहा है.

हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें

Related Stories