हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िये बीते हफ़्ते वायरल रहीं तस्वीरों, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स का फ़ैक्ट चेक
पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़, तस्वीरें और पोस्ट्स ग़लत दावे के साथ वायरल हुए. फ़ेसबुक और ट्विटर पर बड़ी संख्या में नेटीज़ेंस इन भ्रामक पोस्ट को शेयर करते देखे गए. बूम ने इन वायरल वीडियोज़, तस्वीरों और पोस्ट्स की गहराई से जांच की और सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जिन पांच फ़र्ज़ी दावों को शामिल किया है उनमें, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प से जोड़कर वायरल हुआ वीडियो, भारतीय मीडिया आउटलेट्स द्वारा असल घटना के रूप में रिपोर्ट किया गया 21 साल के दूल्हे और 52 साल की दुल्हन की शादी का वीडियो, शाहरुख़ खान की आगामी 'फ़िल्म' पठान से जोड़कर शेयर की गई उनकी पुरानी फ़िल्म की एक तस्वीर, बीजेपी सांसद और अभिनेत्री किरण खेर का बलात्कार पर कथित बयान और दो हजार रुपये के नोट को वापस लिए जाने का दावा करता एबीपी न्यूज़ का वीडियो.
1. तवांग में भारत-चीन के जवानों के बीच झड़प से जोड़कर वायरल घायल चीनी सैनिक का वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में पुराना है और इसका संबंध हाल के दिनों में हुई तवांग की घटना से नहीं है.
नहीं, यह वीडियो तवांग में भारत-चीन झड़प में घायल हुए चीनी सैनिक को नहीं दिखाता
2. 21 साल के दूल्हे और 52 साल की दुल्हन के स्क्रिप्टेड वीडियो को न्यूज़ चैनलों ने असल घटना के रूप में रिपोर्ट किया
बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो असल में एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है. इसमें नज़र आने वाले युवक और युवती दोनों कलाकार हैं.
21 साल का दूल्हा और 52 साल की दुल्हन? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
3. शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' में जेल के कैदियों की ड्रेस भगवा रंग की
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'डॉन 2' का एक दृश्य है.
भगवा शर्ट में शाहरुख़ खान की पुरानी फ़िल्म का दृश्य 'पठान' से जोड़कर वायरल
4. अभिनेत्री किरण खेर का बलात्कार को भारत की संस्कृति वाले कथित बयान का सच
बूम ने अपनी जांच में पाया की वायरल दावा फ़र्ज़ी है, BJP सांसद किरण खेर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
बलात्कार को संस्कृति का हिस्सा बताने के दावे से BJP सांसद किरण खेर का फ़र्ज़ी बयान वायरल
5. दो हजार रुपये के नोट को वापस लिए जाने का दावा करता एबीपी न्यूज़ का वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में एबीपी न्यूज़ के द्वारा 2016 में चलाई गई एक ख़बर का है, जिसमें उन्होंने इस अफ़वाह की पड़ताल की थी
2000 रुपए का नोट वापस लिए जाने के दावे से एबीपी न्यूज़ का एडिटेड वीडियो वायरल