सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें बड़ी-बड़ी और काफ़ी चौड़ी सीढ़ियां नज़र आ रही हैं. इन सीढ़ियों के पायदान की ऊंचाई इतनी है कि उसपर खड़े छोटे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये सीढ़ियां सऊदी अरब के रेगिस्तान में खुदाई के दौरान निकली हैं, जिनका संबंध कौम ए समूद से हो सकता है.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. असल में यह तस्वीर पेरू के एक प्राचीन स्थल की है.
इस तस्वीर को ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, “तुम्हारी 6 फुट की हाइट है तो तुम्हारी सीढ़ी स्टेप की हाइट 6 से 8 इंच की ही होगी, (साथ में छोटी सीढ़ी भी है, देख लीजिए) और जिस सीढ़ी पर छः फुट के इंसान खड़े नजर आ रहे हैं, उनसे चार या तीन फुट और ऊपर तक सीढ़ी की हाइट है, यानी दस या #नौ_फुट_सीढ़ी_की_हाइट है, नौ फुट की हाइट पर कदम रखने वाली कौम की खुद की हाइट कितनी हो सकती है आप अंदाजा लगा लीजिए. ये सीढियां सऊदी अरब के रेगिस्तान में खुदाई में निकली हैं, जिनका अनुमान कौम ए समूद का लगाया जा रहा है….”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
दारुल उलूम देवबंद ने हिन्दू इलाकों में केमिकल युक्त फल-सब्ज़ी बेचने का फ़तवा जारी नहीं किया
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की वास्तविकता जानने के लिए इसे रिवर्स इमेज सर्च पर चलाया. इस दौरान जो परिणाम सामने आये उसके मुताबिक़ ये तस्वीर पेरू में ओलान्टायटम्बो के प्राचीन इंका खंडहर की है. इसके अलावा, तस्वीर में सीढ़ियां नहीं बल्कि कृषि उत्पादन के लिए बनाये गए प्लेटफार्म हैं.
हमें यह तस्वीर गेट्टी इमेजेज़ पर मिली, जिसके टाइटल में बताया गया है कि पेरू में ओलान्टायटम्बो (Ollantaytambo) का प्राचीन इंका खंडहर है.
पेरू के इस प्राचीन स्थल की अन्य तस्वीरें यहां, यहां और यहां देखें.
हमें शटरस्टॉक पर भी इस प्राचीन स्थल की कई तस्वीरें मिलीं.
Machu Travel Peru वेबसाइट पर प्रकाशित एक ब्लॉग में बताया गया है कि इंका साम्राज्य के समय ओलान्टायटम्बो एक बहुत ही महत्वपूर्ण कृषि, सैन्य और धार्मिक केंद्र था. इंका सभ्यता प्राचीन पेरू में ईसा पूर्व 1400 और 1533 ई. के बीच फली-फूली. यह अमेरिका में अब तक देखा गया सबसे बड़ा साम्राज्य था.
हालांकि, इस ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि यह पुरातात्विक स्थल इंकास से पहले से ही अस्तित्व में था. और कई शिक्षाविदों का मानना है कि इसकी उत्पत्ति आयमारा संस्कृति में हुई थी जो कुज़्को के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र तक फैली हुई थी.
हमने यह भी पाया कि इंकास ने एंडीज़ की खड़ी ढलानों पर फसलें उगाने के लिए समतल मंच बनाने के लिए इन बेंच टैरेस को बनाया था.
Smithsonian Magazine की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एंडीज़ दुनिया के सबसे ऊंचे, सबसे गहरे पहाड़ों में से हैं. इंकास और उनसे पहले की सभ्यताओं ने एंडीज़ की तेज़ ढलानों और रुक-रुक कर आने वाले जलमार्गों से फ़सलें उगाईं. और उन्होंने घाटियों से लेकर ढलानों तक, उत्तरोत्तर अधिक तीव्र होते हुए, पहाड़ियों में छतों को काट दिया. 1400 के दशक में इंकान सभ्यता के चरम पर, छतों की प्रणाली पूरे पेरू में लगभग दस लाख हेक्टेयर को कवर करती थी और विशाल साम्राज्य का भरण-पोषण करती थी.
इसके अलावा, पेरू में इंका और पूर्व-इंका खंडहर को यूट्यूब वीडियो में भी देखा जा सकता है. इस स्थल को पवित्र माना जाता है.
जांच के दौरान हमें यह हूबहू तस्वीर Pinterest, 9gag और कुछ पुराने फ़ेसबुक पोस्ट पर भी मिली.
हमने सऊदी अरब में रेगिस्तान में खुदाई से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स चेक किया. लेकिन ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें वायरल तस्वीर जैसे किसी स्थल का ज़िक्र किया गया है.
वाराणसी में दलित युवती द्वारा मुस्लिम युवकों की हत्या करने का दावा फ़र्ज़ी है