इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो ख़ूब वायरल है. ससुर और बहू के अनैतिक विवाह के रूप में वायरल इस वीडियो को नेटिज़ेंस सच्ची घटना मानकर शेयर कर रहे हैं. ज़ी मीडिया ग्रुप के ज़ी सलाम चैनल ने भी अपनी वेबसाइट पर इस वीडियो को अपलोड किया.
वायरल वीडियो में एक नवविवाहित जोड़ा मंदिर से शादी करने के बाद निकल रहा होता है. इस बीच एक व्यक्ति (बैकग्राउंड में आती आवाज़) उनसे पूछता है कि क्या आप शादी करके आ रहे हैं. इसके जवाब में अधेड़ उम्र का दूल्हा 'हाँ' में जवाब देते हुए बताता है कि उसके बेटे की मृत्यु हो चुकी है. उसके बहु के आगे पीछे कोई नहीं है और उसके बेटे की मौत के बाद उसका भी कोई नहीं है. ऐसे में घर की बात घर में ही रहे इसलिए उन दोनों (ससुर-बहु) ने शादी कर ली.
आगे वीडियो में नवविवाहिता अपनी उम्र 25 साल बताते हुए कहती है कि उसने अपनी मर्ज़ी से शादी की है. वहीं, उसका पति अपनी उम्र 45 साल बताता है. इसके बाद वो व्यक्ति समाज में लोक लज्जा का ताना देते हुए उनके बीच उम्र का फर्क़ और सामाजिक बंधनों का हवाला देता है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों जोड़ा अपनी मर्ज़ी से शादी और आपसी मामला कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर वायरल यह वीडियो पुराना है
ज़ी मीडिया ग्रुप के ज़ी सलाम चैनल ने इस वीडियो अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हुए टाइटल दिया, "बेटे के मरने के बाद ससुर ने बहू से रचाई शादी."
वीडियो यहां देखें और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ज़ी सलाम ने कहीं भी वीडियो के बारे में किसी तरह का डिस्क्लेमर नहीं दिया. चैनल ने वायरल वीडियो को हूबहू अपलोड किया जैसे अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने शेयर किया है.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "18 साल की लड़की ने किया बूढ़े से शादी फिर ये हुआ."
वीडियो यहां देखें.
इसी दावे से एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर किया.
वीडियो यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
हार्दिक पटेल को मंच पर थप्पड़ मारने का पुराना वीडियो वायरल
फ़ैक्ट चेक
हमने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए इस वीडियो को ध्यापूर्वक देखा. हमने पाया कि वीडियो के अंत में एक डिस्क्लेमर दिया गया है.
इसमें लिखा है, "इस वीडियो में सब कुछ काल्पनिक है. काल्पनिक क्योंकि वास्तविकता बताने या दिखाने के लिए बहुत कड़वी है. इसमें दिखाई गई घटनाएं वास्तविक रूप से उस चीज़ से मेल नहीं खाती जो वास्तव में है हमारे जैसे देशों में हो रहा है."
यानी कि यह वीडियो असल घटना को नहीं दिखाता बल्कि एक काल्पनिक कहानी को दिखाता है.
हमें अपनी जांच के दौरान यह वीडियो राहुल एक्सपोज़ नाम के फ़ेसबुक पेज पर मिला, जो इस वीडियो का मूल सोर्स है.
हमने इस पेज को खंगाला और पाया कि ऐसे ही कई स्क्रिप्टेड वीडियो भ्रामक कैप्शन के साथ अपलोड किये गए हैं.
हमें वायरल वीडियो में नवविवाहिता का किरदार निभाने वाली लड़की के अन्य वीडियो भी मिले. उन वीडियोज़ में भी लड़की को दूसरे किरदार के रूप में देखा जा सकता है.
राहुल एक्सपोज़ पेज पर 'लड़किया चोरी ऐसे करती है' टाइटल वाले एक वीडियो में उस लड़की को चोर के रूप में दिखाया गया है.
हमने राहुल एक्सपोज़ को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी खंगाला. हमें इसके इन्स्टाग्राम अकाउंट केअलावा राहुल ठाकुर नाम का वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल भी मिला.
इस चैनल पर सामाजिक मामलों के इर्दगिर्द घूमती ढेरों काल्पनिक कहानियों वाले वीडियोज़ मिले.
चैनल के अबाउट सेक्शन में बताया गया है कि "यह चैनल केवल मनोरंजन के उद्देश्य के लिए है. हमारा इरादा किसी व्यक्ति या धर्म या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं है."
बूम ने वायरल वीडियो के सन्दर्भ में 'राहुल एक्सपोज़' से संपर्क करने की कोशिश की है. उनकी टिप्पणी आते ही हम उसे रिपोर्ट में अपडेट कर देंगे.
कुत्ता प्रकरण: IAS दंपत्ति के तबादले से जोड़कर वायरल वीडियो का सच ये है