HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'विक्रमार्कुडु' फिल्म का एक दृश्य, संदेशखाली की घटना से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'विक्रमार्कुडु' के एक दृश्य की है, इसका संदेशखाली प्रकरण से कोई संबंध नहीं है.

By - Jagriti Trisha | 18 Feb 2024 3:03 PM IST

सोशल मीडिया पर एक फिल्म के दृश्य की तस्वीर इस भ्रामक दावे से वायरल है कि यह संदेशखाली प्रकरण से जुड़ी हुई तस्वीर है. इस तस्वीर में दिख रही महिला, जबरन अगवा की गई हिंदू महिला है और साथ ही इसमें TMC का एक गुंडा विक्ट्री साइन दिखा रहा है. 

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 2006 में राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'विक्रमार्कुडु' के एक दृश्य की है, इसका संदेशखाली प्रकरण से कोई संबंध नहीं है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाएं पिछले कुछ दिनों से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का आरोप है कि टीएमसी के नेता शेख शाहजहां और शिबू हाजरा ने उनका यौन उत्पीड़न किया है और फिर जबरन उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है. महिलाओं की मांग है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके गुंडों को गिरफ्तार किया जाए. महिलाओं ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है. इसी बीच प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच हिंसा की खबरें भी आई हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस मामले पर काफी भड़के हुए हैं और ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए वे इस तस्वीर को इस घटना से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "संदेशखाली,पश्चिम बंगाल- टीएमसी के गुण्डों द्वारा उठाई गई एक हिंदू महिला, यह शाहजहां शेख का आदमी जेहादी, विक्ट्री का चिह्न दिखा रहा है, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, पश्चिम बंगाल में मुस्लिम हिन्दुओं पर अमानवीय अत्याचार कर रहे हैं. किसी की बहन,बेटी और बहु सुरक्षित नहीं है. ऊपर से बंगाल पुलिस ने ट्वीट करके चेतावनी दी है कि संदेशखाली पर पोस्ट करने वालों पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा,अत्याचार पर आवाज उठाने की भी मनाही है."


इसके अलावा और भी कई फेसबुक यूजर्स ने तस्वीर को इसी मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखें.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इन्हीं दावों के साथ यह तस्वीर खूब वायरल है. यहां, यहां देखा जा सकता है. 


फैक्ट चेक


सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल के जरिए सर्च किया, सर्च करने के दौरान हमें 'Make a Gif' नाम की वेबसाइट पर  तस्वीर का Gif वर्जन मिला, इसके साथ तेलुगु फिल्म 'विक्रमार्कुडु' मेंशन था.

इस प्रक्रिया में हमें Shri Balaji Movies के वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर भी वायरल तस्वीर से मिलते दृश्य के साथ  12 नवंबर 2013 का अपलोड किया हुआ 3 मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी फिल्म 'विक्रमार्कुडु' के बारे में डिटेल जानकारी मौजूद थी. इसके अनुसार यह 2006 में एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म है. रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी फिल्म में मुख्य किरदारों की भूमिका में हैं. वीडियो में 2 मिनट 18 सेकेंड के टाइम स्टाम्प पर वायरल तस्वीर वाले दृश्य को देखा जा सकता है.

Full View


सर्च करने पर Ultra Movie Parlour नाम के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी मिला. विक्रमार्कुडु का हिंदी डब्ड वर्जन 'प्रतिघात- अ रिवेंज' के नाम से साथ रिलीज हुआ था. इस फिल्म के 1 घंटे 6 मिनट 35 सेकेंड के टाइम स्टाम्प पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.

नीचे वायरल तस्वीर और Shri Balaji Movies के यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.



आगे हमने इस विक्रमार्कुडु फिल्म के बारे में गूगल किया, इससे हमें इस फिल्म के बारे में पूरी जानकारी मिली. यह बाहुबली के निर्देशक राजामौली द्वारा 2006 में मूल रूप से तेलुगु में बनाई गई एक्शन फिल्म है. इसमें रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं. 2012 में बॉलीवुड में  भी इसकी रीमेक ‘राउडी राठौर’ बनाई गई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा थे.

इन तथ्यों से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फिल्म 'विक्रमार्कुडु' का एक दृश्य है, इसका संदेशखाली घटना से कोई संबंध नहीं है जैसा कि दावा किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories