बिहार के उपमुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अब रद्दी माल हो चुके हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो जुलाई 2023 का है, तब बीजेपी नेता सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के विरोधी थे.
जनवरी 2024 में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ आ गए. जेडीयू और एनडीए की सरकार में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे और तब से अब तक नीतीश कुमार के साथ हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
बिहार कांग्रेस के फेसबुक पेज पर इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘नीतीश कुमार हैं रद्दी माल’ एक्स (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी कई अन्य यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला?
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के इस वायरल वीडियो में बिहार तक का लोगो है. बूम को संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर 'बिहार तक' के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 17 जुलाई 2023 को शेयर किया गया यह मूल वीडियो मिला. जी बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर इस वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
दरअसल उस समय (जुलाई 2023 में) नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. तब बिहार में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में थी और सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.
इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2024 में नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए, जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने सीएम पद की शपथ ली और सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री का पद मिला. तब से वे अभी तक इस पद पर हैं.


