Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पंजाब में पराली जलाने की पुरानी...
फैक्ट चेक

पंजाब में पराली जलाने की पुरानी घटना का वीडियो हालिया बताकर वायरल

बूम ने पाया कि दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण के बीच वायरल हो रहा पराली जलाने का यह वीडियो साल 2024 का है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  22 Oct 2025 3:28 PM IST
  • Listen to this Article
    Old stubble burning video falsely linked to Delhi pollution surge

    दीवाली के बाद दिल्ली-NCR के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पंजाब में पराली जलाने की घटना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पटाखों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जबकि असली वजह पंजाब में पराली जलाना है.

    बूम ने जांच में पाया कि पराली जलाने का यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि साल 2024 का है, जिसे भ्रामक तरीके से साझा किया जा रहा है.

    दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए जानबूझकर उकसा रही है.

    इस पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा, "एक अनपढ़ कह रहा है कि पंजाब की पराली से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, जबकि पंजाब का AQI सिर्फ 156 है." बता दें कि दिल्ली में PM2.5 की सांद्रता 675 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गई है, जोकि 2021 के बाद सबसे अधिक है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो के माध्यम से लोग दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और वहां की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और लिख रहे हैं कि "लिबरल्स" जानबूझकर हिंदू त्योहारों को टारगेट कर रहे हैं जबकि प्रदूषण की असली वजह पंजाब में पराली जलाना है. (आर्काइव लिंक)

    पड़ताल में क्या मिला:

    वीडियो एक साल पुराना है

    हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 01 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया मूल वीडियो मिला. इसके अनुसार यह वीडियो पंजाब के मोगा जिले के डगरू गांव का है, जहां खेतों में पराली जलाने की घटना देखी गई थी.

    #WATCH | Punjab: An incident of stubble burning seen in a field in Dagru village of Moga district. pic.twitter.com/6pw4V7wMlj

    — ANI (@ANI) November 1, 2024


    NEWS9 Live और The Statesman के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो 01 नवंबर 2024 को ही शेयर किया गया था. इससे साफ था कि यह वीडियो पुराना है, इसे गलत तरीके से वर्तमान का बताया जा रहा है.

    पराली जलाने पर हुई थी कार्रवाई

    आजतक और अमर उजाला की 4 नवंबर 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक मोगा में उस समय तक पराली जलाने की करीब 87 घटनाएं सामने आई थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने दो एसडीएम, दो एसएचओ सहित कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. वहीं लगभग 61 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

    इसबार भी पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं सामने आई हैं. आजतक की एक रिपोर्ट में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के हवाले से बताया गया कि पंजाब में इस सीजन में अब तक पराली जलाने के 415 मामले आए हैं. हालांकि यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कम है.


    यह भी पढ़ें -बिहार चुनाव : परिवार को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने नहीं की पीएम मोदी पर टिप्पणी


    Tags

    #DiwaliAQINew DelhiStubble BurningPunjabFact Check
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो हाल में पंजाब में पराली जलाने का है, जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!