उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद में भावुक अजान के दावे के साथ एक ड्रोन शॉट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को मस्जिद के सर्वे विवाद से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें अलग से एक ऑडियो जोड़ा गया है, जो मार्च 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. मूल वीडियो में कोई ऑडियो नहीं था.
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कितना दर्द है इस आवाज में'.
कितना दर्द है इस आवाज में 😥 pic.twitter.com/whJIo2muib
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) November 30, 2024
फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें न्यूज एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर 25 नवंबर 2024 को शेयर किया गया मूल वीडियो मिला. हमने पाया कि इस वीडियो में कोई ऑडियो नहीं था. वायरल वीडियो यहीं से लिया गया है और उसमें अलग से एक ऑडियो जोड़ा गया है.
#WATCH | Drone visuals from Uttar Pradesh's Sambhal where an incident of stone pelting took place when a survey team arrived to conduct a survey of Shahi Jama Masjid yesterday
— ANI (@ANI) November 25, 2024
Security has been enhanced in the area. pic.twitter.com/lvgyJ6kWfW
25 नवंबर 2024 को एएनआई ने इसी विजुअल्स के एक स्क्रीनशॉट के साथ खबर दी कि ASI सर्वे को लेकर हिंसा के बाद संभल प्रशासन की ओर से जिले में बाहरी लोगों और समूहों के अनधिकृत प्रवेश पर लगाई रोक लगा दी गई है और शाही जामा मस्जिद के पास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
इसके बाद बाद हमने ऑडियो की पड़ताल की. हमें एक्स पर वायरल वीडियो पर एक यूजर का रिप्लाई मिला जिसमें उसने बताया कि संभल की जामा मस्जिद के वीडियो को गाजा में कुछ महीने दी गई अजान के ऑडियो के साथ एडिट किया गया.
⚠️Misleading, The video of Jama Masjid Sambhal is edited with the audio of azaan given in Gaza couple of months ago..
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) November 30, 2024
इससे संकेत लेते हुए हमने कुछ संबंधित कीवर्ड से ऑडियो को सर्च किया. हमें यूट्यूब पर कुछ वीडियो मिले जिसमें 'गाजा में दिल को छू लेने वाली अजान' के दावे से यही ऑडियो शामिल था.
हालांकि हमने पाया कि यह ऑडियो 13 मार्च 2024 को Emotional Azan नाम से एक यूजर ने अपलोड किया था.
हम अपनी पड़ताल से निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि ऑडियो कब और कहां का है, पर इतना स्पष्ट है कि ऑडियो पुराना है और इंटरनेट पर मार्च 2024 से ही शेयर किया जा रहा है.