फैक्ट चेक

हिसार में हुई हत्या का वीडियो बिहार के समस्तीपुर से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं बल्कि हरियाणा के हिसार ज़िले से है.

By - Sachin Baghel | 26 Aug 2022 11:15 AM IST

हिसार में हुई हत्या का वीडियो बिहार के समस्तीपुर से जोड़कर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल है जो देखने पर सीसीटीवी फुटेज जैसा लग रहा है जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति को डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये घटना समस्तीपुर, बिहार की है जहाँ बैल चोरी के आरोप में मोहम्मद मुस्तक़ीम नाम के युवक की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करने के आह्वान के साथ इंसाफ दिलाने की अपील की जा रही है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कुछ युवक एक ज़मीन पर गिरे हुए व्यक्ति को बर्बरतापूर्वक डंडे से पीट रहे हैं. कुछ समय बाद वहां एक महिला और दो बच्चे भी आ जाते हैं और महिला पीटने वाले लोगों को रोकने का प्रयास करती देखी जा सकती है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं अपितु हरियाणा के हिसार ज़िले से है.

वायरल वीडियो में दिख रहे वर्दीधारी जवान के शहादत की झूठी ख़बर वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'बिहार के समस्तीपुर में मोहम्मद मुस्तक़िम को कुछ लोगों ने बैल चुराने के आरोप में जान से मार दिया है अगर इस बात को समझें तो आगे आएं और इंसाफ़ दिलाने के लिए उम्मते मुहम्मदी होने का सबुत दें। इस मरहूम मोहम्मद मुस्तक़िम के लिए इंसाफ़ की मुहिम चलाएं...'


फ़ेसबुक पर यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर की बताकर बहुत वायरल है.


ट्विटर भी यह वीडियो इसी दावे से काफ़ी वायरल है. 


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर सर्च किया तो कई रिपोर्ट सामने आयीं. 3 अगस्त 2022 को प्रकाशित अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़ वारदात हरियाणा के हिसार ज़िले के हांसी की है. मृतक का नाम विकास था और उसके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते ही यह हत्या की गई.


टाइम्स नाउ नवभारत की 3 अगस्त 2022 रिपोर्ट अनुसार करीब 7 गुंडे विकास नाम के एक युवक को सड़क पर गिराकर धारदार हथियारों से हमला करते हैं जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


समस्तीपुर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो बिहार से नहीं है

बूम ने समस्तीपुर बिहार के विभूतिपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया तो एस एच ओ ने बताया कि 'ये वीडियो मेरे यहाँ का नहीं है, मैंने अपने सभी सहकर्मियों से पूछा किसी ने इसके यहाँ के होने की पुष्टि नहीं की. देखने से ये किसी शहरी इलाके का लगता है जबकि हमारा क्षेत्र तो ग्रामीण है'

हमने समस्तीपुर बिहार के बारे में सर्च किया कि क्या वहां ऐसी कोई घटना हुई है? खोजने पर हमें नवभारत टाइम्स की 1 अगस्त 2022 की रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार बिहार के समस्तीपुर जिले में बैल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ऐघ गांव निवासी मो. मुस्तकीम उर्फ भोला के रूप में की गई है.


इसके बाद हमने इससे सम्बंधित वीडियो रिपोर्ट देखी जिससे मामला और अधिक स्पष्ट हो सके. समस्तीपुर की घटना को लेकर 1 अगस्त 2022 की न्यूज़ 18 बिहार झारखण्ड की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो और इस वीडियो में कोई सम्बन्ध नहीं है. दोनों वीडियो की नीचे हमने तुलना की है.

Full View

क्या अडानी समूह के ऐलान के बाद रवीश कुमार ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफ़ा?

Tags:

Related Stories