सोशल मीडिया पर एक वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख़्तारगंज से सपा विधायक सलीम हैदर बीच सड़क पर एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार रहे हैं. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि सपा विधायक के साथ रामकृपाल यादव हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई देने वाला व्यक्ति आशीष शुक्ला है. वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को घेरकर खड़े हैं. चश्मा पहने एक व्यक्ति पुलिसकर्मी का कालर पकड़ कर दूसरी तरफ़ खींचता है और 'पुलिसगीरी दिखायेगा' कहते हुए दो थप्पड़ मारता है. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की पृष्ठभूमि में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
क्या महाराष्ट्र में साहित्य सम्मेलन की शुरुआत क़ुरान की आयतें पढ़कर हुई? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया कि "ये हैं मुख्तारगंज up से सपा विधायक सलीम हैदर साथ मे रामकृपाल यादव ,कैसे बीच सड़क पर पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार रहे हैं,यदि सपा सरकार आ गयी तो क्या हाल होगा"
वायरल वीडियो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर बड़ी संख्या में शेयर किया गया है.
क्या अखिलेश यादव ने कसाब की फांसी रुकवाने के लिए याचिका पर साइन किया था? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ का है. पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति का नाम आशीष शुक्ला है. 2 दिसंबर, 2021 को लखनऊ के निरालानगर में सब इंस्पेक्टर की कार ने एक होटल के बाहर खड़े आशीष के चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई.
वीडियो से संकेत लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ खोज की तो इस घटना पर कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं.
3 दिसंबर 2021 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट बताया गया है कि चार लोगों को एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाते वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद गिरफ़्तार किया गया.
रिपोर्ट में गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर और प्रवेंद्र कुमार के रूप में की गई है. इसमें आगे कहा गया है कि वर्दी में सब-इंस्पेक्टर रैंक के सिपाही की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई और आरोपी की पहचान आशीष शुक्ला के रूप में हुई, जिसने उसे दो बार थप्पड़ मारा था.
एडिशनल डीसीपी प्राची सिंह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि निरालानगर के एक होटल में प्रियांक माथुर की शादी का रिसेप्शन चल रहा था, जब सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार के चार पहिया वाहन ने प्रियांक की कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा. जिस पर उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से अन्य आरोपियों की भी पहचान की जाएगी और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जाएगा.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पीलीभीत शहर कोतवाली में तैनात दरोगा विनोद कुमार 2 दिसंबर की देर रात लखनऊ आ रहे थे. निरालानगर स्थित रेगनेंट गेस्ट हाउस के बाहर सड़क पर खड़ी एक एक्सयूवी कार में दरोगा विनोद ने टक्कर मार दी. इस पर गाली-गलौज करते हुए बीच सड़क आशीष कुमार शुक्ला ने सब इंस्पेक्टर पर थप्पड़ बरसाने शुरु कर दिया. आशीष के रिश्तेदार प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर और दूल्हे प्रवेंद्र समेत अन्य ने भी सब इंस्पेक्टर को पीटा.
सब इंस्पेक्टर विनोद की तहरीर पर आरोपितों के ख़िलाफ़ मारपीट, डकैती और धमकी समेत अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है.
आज तक ने 3 दिसंबर को इस घटना पर रिपोर्ट की. रिपोर्ट में आरोपी आशीष शुक्ला को हसनगंज कोतवाली के बाहर दरोगा विनोद कुमार को थप्पड़ मारने पर माफ़ी मांगते हुए भी देखा जा सकता है.
जांच के दूसरे हिस्से में हमने मुख्तारगंज सपा विधायक के बारे में सर्च किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर मुख्तारगंज नाम की कोई विधानसभा सीट नहीं मिली. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी में सलीम हैदर नाम का कोई विधायक नहीं है.
जबकि, रामकृपाल यादव बीजेपी के नेता हैं और वो बिहार के पाटलिपुत्र से सांसद हैं. इससे पहले रामकृपाल यादव राष्ट्रीय जनता दल में थे लेकिन आन्तरिक कलह के बाद वो 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए.
क्या हेलिकॉप्टर क्रैश का वायरल वीडियो CDS बिपिन रावत के एक्सीडेंट का है? फ़ैक्ट-चेक