फैक्ट चेक

हमले में लगी चोट के दावे से सैफ अली खान के फिल्म का लुक हुआ वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर सैफ अली खान की 2019 में आई फिल्म 'लाल कप्तान' का एक लुक है. इसका सैफ पर हुए हालिया हमले से कोई संबंध नहीं है.

By -  Jagriti Trisha |

19 Jan 2025 4:18 PM IST

Viral photo claims Saif Ali Khans injury

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर उनके घायल चेहरे की एक तस्वीर शेयर की जा रही है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हमले के बाद ली गई है.

वायरल सेल्फी में सैफ अली खान के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं. इसके अलावा उनकी एक आंख भी बुरी तरह घायल नजर आ रही है.

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2019 में आई फिल्म 'लाल कप्तान' में सैफ अली खान द्वारा निभाए गए किरदार के एक लुक को दर्शाती है. इसका हालिया हमले से कोई संबंध नहीं है.

आपको बताते चलें कि 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ. इस हमले में उन्हें छह चोटें आईं. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स के अनुसार फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

हमले का कारण चोरी का इरादा बताया जा रहा है. इस मामले में तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. 

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने तस्वीर को सैफ अली खान पर हुए हमले की इंजरी के रूप में शेयर किया.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक

संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमने पाया कि सैफ अली खान पर हमले के बाद उनकी टीम या परिवार ने फिलहाल कोई तस्वीर जारी नहीं की है.

रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें एक्स पर 8 अक्टूबर 2019 को पोस्ट की गई यही सेल्फी मिली. इस पोस्ट में इसे फिल्म 'लाल कप्तान' के बिहाइंड द सीन के रूप में शेयर किया गया था. 



इससे स्पष्ट था कि यह तस्वीर 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और इसका सैफ पर हुए हालिया हमले से कोई लेना-देना नहीं है. 

8 अक्टूबर 2019 की अमर उजाला और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी यह तस्वीर मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सैफ की फिल्म 'लाल कप्तान' का किरदार है. इस फिल्म में वह एक नागा साधू की भूमिका में नजर आए थे. इन रिपोर्ट्स में साफ बताया गया कि सैफ के चेहरे पर जो चोट के निशान हैं वो असली नहीं बल्कि उनके किरदार का लुक है.



इस फिल्म में सैफ के अलावा दीपक डोबरियाल और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका थे. 'लाल कप्तान' 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी. 

फिल्मफेयर और इंडिया फोरम की वेबसाइट पर भी तस्वीर देखी जा सकती है. तब सैफ के लुक की तुलना 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइजी के जॉनी डेप के लुक से भी की गई थी.



Tags:

Related Stories