फैक्ट चेक

सचिन पायलट के काफ़िले पर जेसीबी से फूल बरसाने के फ़र्ज़ी दावे से पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफ़िले पर सतारा में मई 2023 में जेसीबी से हुई पुष्पवर्षा का है.

By - Sachin Baghel | 19 Nov 2023 3:56 PM IST

सचिन पायलट के काफ़िले पर जेसीबी से फूल बरसाने के फ़र्ज़ी दावे से पुराना वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सचिन पायलेट का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कारों के एक काफ़िले पर बुलडोज़र से फूलों की वर्षा की जा रही है और वीडियो के अंत में सचिन पायलट भी हाथ जोड़े हुए नज़र आते हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर दौसा में जेसीबी से फूल बरसाए गए हैं. 

सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो के साथ किये जा रहे दावे को वास्तविक मानते हुए शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वीडियो का शुरुवाती हिस्सा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफ़िले का मई 2023 में सतारा में हुए स्वागत का है. इसका सचिन पायलट से कोई सम्बन्ध नहीं है.

नवम्बर में राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसी के चलते सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. हर पार्टी के समर्थक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भ्रामक और फ़र्ज़ी तस्वीरें एवं वीडियोज शेयर कर रहे हैं. सचिन पायलट का वीडियो भी इसी सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है. 

फ़ेसबुक पर भी एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सचिन पायलट जी पर दौसा में जेसीबी से फूल बरसाए गए."


(आर्काइव लिंक)

यूट्यूब पर भी इस वीडियो को सचिन पायलेट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Full View


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले 'सचिन पायलट का बुलडोज़र से फूल बरसाकर स्वागत करने' आदि कीवर्ड्स से से सर्च किया. वायरल वीडियो के साथ हाल की ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. सितंबर 2023 की 'भारत समाचार' रिपोर्ट के अनुसार, 'सचिन पायलट का बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत, जनसभा में उमड़ी भारी भीड़'. हालाँकि इस वीडियो और वायरल वीडियो के दृश्यों में किसी प्रकार की कोई समानता नहीं है. 

Full View


दौसा में सचिन पायलट की चुनावी सभा के बारे में सर्च किया तो न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक 19 नवम्बर 2023 को दौसा में सचिन पायलट की सभा है. इससे पिछली सभा 20 अक्टूबर 2023 को हुई थी. दौसा में जेसीबी से फूल बरसाने को लेकर कोई वीडियो नहीं मिला.

इसके बाद वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर सर्च किया तो 'जी न्यूज़ उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड' की 9 जून 2023 की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के नेता हनुमान बेनीवाल का बुलडोज़र ने फूल बरसा कर स्वागत किया गया.



इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो इन्टरनेट पर पहले से मौजूद है.

आगे और पड़ताल करते हुए मराठी चैनल न्यूज़18 लोकमत की 13 मई 2023 की वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मराठी भाषा में दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार की एक पहल की शुरुआत सतारा के पाटन से की गई. कार्यक्रम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में हुआ. इस बीच जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे तो करीब 15 जेसीबी ने उन पर फूल बरसाए. इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य हूबहू देख सकते हैं.

Full View


इसके अतिरिक्त, एबीपी मांझा चैनल की 13 मई 2023 की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो देखी जा सकती है. वीडियो में दी गयी जानकारी के अनुसार, सतारा में सीएम एकनाथ शिंदे का जेसीबी से फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया.

Full View


मराठी न्यूज़ पोर्टल लोकसत्ता की 13 मई 2023 की न्यूज़ रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में भी सतारा पहुँचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत करने का जिक्र किया गया. 

इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के शुरुवाती हिस्से का राजस्थान चुनाव और कांग्रेस नेता सचिन पायलेट से कोई सम्बन्ध नहीं है. 

गरबा डांस करते इस वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी नहीं हैं 

Tags:

Related Stories