Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • गरबा डांस करते इस वायरल वीडियो में...
फैक्ट चेक

गरबा डांस करते इस वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी नहीं हैं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में गरबा डांस करते हुए पीएम मोदी नहीं बल्कि उनके जैसा दिखने वाला विकास महंते नामक एक अन्य व्यक्ति है.

By - Sachin Baghel |
Published -  9 Nov 2023 12:14 PM
  • Listen to this Article
    गरबा डांस करते इस वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी नहीं हैं

    सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा दिखने वाले एक व्यक्ति के गरबा डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानकर लोग उनके डांस की तारीफ करते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो में कई महिलाओं के साथ इस व्यक्ति को समूह में डांस करते हुए देखा जा सकता है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वीडियो में पीएम मोदी नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाले विकास महंते नाम का एक अन्य शख्स है.

    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार नवरात्रि के दौरान "माडी " नामक एक गरबा गीत की रचना की थी. पीएम मोदी द्वारा लिखित यह गीत दिव्या कुमार द्वारा गाया गया है और मीत ब्रदर्स द्वारा संगीतबद्ध किया गया था. इसी सन्दर्भ में लोग वायरल वीडियो में पीएम मोदी को बताकर उसे शेयर कर रहे हैं.

    फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मोदी तेरे रूप अनेक। एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे? सोलह कला अवतार कन्हैया जो बांसुरी उठाता है वह गोवर्धन पर्वत भी उठा सकता है ठीक उसी की तरह जो... जो एयर स्ट्राईक कर सकता है जो सर्जिकल स्ट्राईक कर सकता है वह परफेक्ट गरबा भी कर सकता है l नमो नमः"

    इसी दावे से फ़ेसबुक पर इस वीडियो को अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है. यहां और यहां देखें.

    एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अनेक यूज़र्स ने वीडियो में डांस करने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बताते हुए शेयर किया. यहां, यहां और यहां देखें.

    हमें यह वीडियो फ़ैक्ट चेक करने के अनुरोध से हमारी हेल्पलाइन पर भी प्राप्त हुआ.


    फ़ैक्ट चेक

    हमें एक्स प्लेटफार्म पर पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो वाले पोस्ट पर एक कमेंट मिला जिसके मुताबिक यह दावा फ़ेक है और वीडियो में नाचने वाले व्यक्ति का नाम विकास महंते है. यह व्यक्ति पहले बिजनेस मेन था और अब वह एक एक्टर है. (आर्काइव लिंक )

    Fake VideoHe is Vikas Mahante a businessman turned actor and he looks like Prime Minister Narendra Modi. https://t.co/BU0GoKZC9w

    — Neer Sharma 🇮🇳 (@Neer2977_Ind) November 8, 2023

    इससे मदद लेते हुए हमने विकास महंते की सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली. विकास महंते के इन्स्टाग्राम पर हमें 08 नवम्बर 2023 को पोस्ट की हुई एक वीडियो मिली. इस वीडियो और वायरल वीडियो में कई दृश्य एक समान हैं. पोस्ट के अनुसार यह वीडियो लंदन में आयोजित दिवाली मेला का बताया गया.

    View this post on Instagram

    A post shared by Vikas Mahante (@vikas_mahante)

    वायरल वीडियो और इस वीडियो में एक जगह पर स्टेज का बैकग्राउंड और विकास महंते के कपड़े एक समान देखे जा सकते हैं. नीचे तुलना देख सकते हैं.

    इसके बाद बूम ने विकास महंते से संपर्क किया. विकास महंते ने वीडियो में खुद के होने की पुष्टि करते हुए बताया कि "वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स मैं ही हूं. यह कार्यक्रम 4 और 5 नवंबर को लंदन में आयोजित किया गया था, जिसमें मैंने भाग लिया था."

    विकास महंते ने कार्यक्रम की कुछ अन्य तस्वीरें भी बूम के साथ साक्ष्य के तौर पर शेयर की.

    तस्वीरों से मदद लेते हुए हमने पाया कि इस इवेंट के आयोजक पंकज सोढा हैं. हमने इनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली तो इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिक जानकारी और इससे जुड़े हुए कई वीडियो मिले. जिन्हें आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

    प्रोफाइल पर मौजूद कार्यक्रम से सम्बंधित 4 नवम्बर 2023 की सुबह पोस्ट की गई एक तस्वीर के मुताबिक़, दिवाली के उपलक्ष्य में 4 और 5 नवंबर को लंदन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें अभिनेता सलमान खान के डुप्लीकेट परवेज़ क़ाज़ी और पीएम मोदी के डुप्लीकेट विकास महंते डांस एवं सिंगिंग के द्वारा मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम का स्थान होरो लीजर, क्राइस्ट चर्च बताया गया.

    इस प्रोफाइल पर हमें वायरल वीडियो भी हूबहू पोस्ट की हुई मिली. जिसे यहां देख सकते हैं.

    विकास महंते को लेकर पड़ताल करने पर 21 फरवरी 2017 की एक मीडिया रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, 'मोदी का गांव' नामक एक फिल्म में नरेंद्र मोदी जैसे दिखने वाले विकास महंते पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. आगे बताया गया है कि विकास महंते मुंबई के मलाड क्षेत्र से आते हैं और वह पीएम मोदी के प्रशंसक भी हैं.



    इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में गरबा गीत पर डांस करने वाले व्यक्ति पीएम मोदी नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाले विकास महंते हैं.

    एमपी विधानसभा चुनाव में फ़र्ज़ी एडिटेड वीडियो के निशाने पर शिवराज और कमलनाथ

    Tags

    Narendra ModiPM ModiGarba DanceFact Check
    Read Full Article
    Claim :   गरबा गीत पर डांस करते पीएम मोदी
    Claimed By :  Facebook / X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!