HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के नाम से वायरल इस वीडियो का सच क्या है?

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है.

By -  Runjay Kumar |

8 March 2022 6:08 PM IST

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध चल रहा है. दोनों देशों के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की एक रियलिटी शो में महिलाओं के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वायरल वीडियो एक रियलिटी शो का है जिसमें एक व्यक्ति एक गाना गाते हुए वहां मौजूद कुछ महिला कलाकारों के साथ डांस करता नज़र आ रहा है. उस व्यक्ति के द्वारा महिलाओं के साथ डांस करने के दौरान मज़ाकिया हरकत करने पर उस शो में जज की भूमिका में बैठे कई शख्स हंसते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

Russia-Ukraine Crisis: क्या यूक्रेनी न्यूज़ चैनल ने लोगों के मौत की झूठी खबर फैलाई?

इस वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है.

अनुराग शर्मा नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'मित्रों.... आपके सामने प्रस्तुत करते हैं.... नये वैश्विक हीरो, बुद्धूजीवी - लिब्राण्ड - एलीट समाज के नये जीजू, महान योद्धा, विश्व की धुरी, घोड़ा-गार्लिक.... यूक्रेन के महान राष्ट्रपति - वोलोदयमिर ज़लेंस्क्य! अकेले पूरी रशियन फौज का डट कर मुकाबला करते हुए। नमन है, साष्टांग!!!!'.

मित्रों.... आपके सामने प्रस्तुत करते हैं.... नये वैश्विक हीरो, बुद्धूजीवी - लिब्राण्ड - एलीट समाज के नये जीजू, महान...

Posted by Anurag Sharma on Monday, 28 February 2022

वहीं एक और फ़ेसबुक यूज़र ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'ये बचाएगा अपने देश यूक्रेन को, हाल देख लो इसका'.

ये बचाएगा अपने देश यूक्रेन को, हाल देख लो इसका मित्रों.... आपके सामने प्रस्तुत करते हैं.... नये वैश्विक हीरो,...

Posted by Prakash Nautiyal on Monday, 28 February 2022

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले इस वीडियो के कई की फ़्रेम को निकालकर रिवर्स इमेज सर्च किया जिसमें हमें एक वीडियो का लिंक मिला जो 21 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया था. जब उस वीडियो को हमने ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि इसी वीडियो के 1 मिनट से लेकर 2:30 मिनट के हिस्से को काटकर वायरल किया जा रहा है.

इसके बाद हमने उस वीडियो के शीर्षक का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया तो हमें पता चला कि यह यूक्रेन में हुए लीग ऑफ़ लाफ्टर शो का हिस्सा है.

अनुवाद करने पर हमें Team Vinnytsia का पता चला जिसने यह एक्ट किया है. इसके बाद हमने लीग ऑफ़ लाफ्टर के वेबसाइट को सर्च किया तो हमें एक वेबसाइट मिला जिसपर उस शो के सभी भागो की जानकारी थी.

क्या पुतिन ने भारत को रूस-यूक्रेन युद्ध से दूर रहने की दी चेतावनी? फ़ैक्ट चेक

वेबसाइट पर टीम Vinnytsia और उसमें शामिल सभी सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी गई थी. हमने वेबसाइट पर मौजूद सभी नामों को सर्च किया तो हमें पता चला कि उस कलाकार का नाम Vasily Gumenyuk है जिसने यह परफॉर्मेंस किया.

हमें कीवर्ड सर्च करने पर यूक्रेनियन भाषा की 2017 की रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो के एक स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था.  


रिपोर्ट के अनुसार ये Vinnytsia टीम का एक एक्ट था जो वर्ष 2017 से है.

Tags:

Related Stories