फैक्ट चेक

पानी पर ट्रैक्टर चलाने का पुराना वीडियो किसान आंदोलन का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. यह वर्तमान में जारी किसान आंदोलन से संंबंधित नहीं है.

By - Rohit Kumar | 19 Feb 2024 6:19 PM IST

पानी पर ट्रैक्टर चलाने का पुराना वीडियो किसान आंदोलन का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर पानी पर ट्रैक्टर्स चलाने का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि किसानों ने दिल्ली पहुंचने के लिए पानी के ऊपर से ही अपने ट्रैक्टर निकाल दिए. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. यह वर्तमान में जारी किसान आंदोलन से संंबंधित नहीं है.

ग़ौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कील वाले फ़्रेम, कंटीले तारों की फेंसिंग, और सड़कों पर सीमेंट के बोल्डर रखे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में अब तक दो किसान और एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी है.

वहीं केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच रविवार रात चंडीगढ़ में चौथे दौर की बैठक भी हुई. बैठक में केंद्र सरकार ने किसानों की MSP पर खरीद और अन्य मुद्दों को लेकर नया प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव पर आंदोलनकारी किसानों ने विचार करने की बात कही है.

किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरों को झूठे और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल है. बूम ने ऐसे कई फर्जी दावों का फैक्ट चेक किया है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा सरकार ने किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब से आने वाली सभी सीमाओं को कीलों और बैरिकेड्स से सील कर दिया है, लेकिन प्रतिबद्ध किसानों ने शासन की जड़ें हिलाने का रास्ता खोज लिया है"



 भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम के वेरिफाइड एक्स अकाउंट ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है. 


यह भी पढ़ें लोगों को मुफ्त शराब बांटने का पुराना वीडियो किसान आंदोलन का बताकर वायरल

फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फेसबुक पर I Love Punjab नाम के पेज पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो को 13 फरवरी 2024 को किसान आंदोलन से जोड़कर ही शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया (हिंदी अनुवादित) "उन्हें कौन रोकेगा? किसान मजदूर एकता जिंदाबाद 13 फरवरी दिल्ली पलायन".

इस वीडियो पोस्ट पर कई यूजर्स ने बताया कि यह आनंदपुर साहिब का पुराना वीडियो है. एक अन्य यूजर ने रिप्लाई किया कि यह होला मोहल्ला का वीडियो है.



हमने 'आनंदपुर साहिब' और 'होला मोहल्ला' को गूगल पर सर्च किया तो पाया कि होला मोहल्ला, पंजाब के आनंदपुर साहिब में मनाया जाने वाला एक वार्षिक मेला है. यह मेला तीन दिनों तक चलता है और होली के ठीक बाद मनाया जाता है. होला मोहल्ला त्यौहार के दौरान, सिख समुदाय के सदस्य आनंदपुर साहिब में पानी पर अपने ट्रैक्टर कौशल का प्रदर्शन करते हैं.

इससे संकेत लेते हुए विशिष्ट कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर, हमें Taljinder singh cheema नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता 28 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. हमें तलजिंदर के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो में दिखाए ट्रैक्टर-ट्राली वाले कई अन्य वीडियो भी मिले.

हमने Taljinder singh cheema को गूगल पर सर्च किया. हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया सेम यही वायरल वीडियो मिला.

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किए जा रहा यह वीडियो दिसंबर 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है.

सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, वीडियो पंजाब के आनंदपुर साहिब में लगने वाले वार्षिक मेले का है. पर हम यह दावे से नहीं कह सकते. अधिक स्पष्टीकरण के हमने तलजिंदर से संपर्क किया है. उनका इनपुट मिलते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.  

Related Stories