सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोहन भागवत अपनी पोती के ससुराल वालों से मिल रहे हैं, जिसने एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ शादी की है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो साल 2023 का है, तब मोहन भागवत ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख इमाम उमेर अहमद इलियासी के बेटे के वलीमे (रिसेप्शन) में शामिल हुए थे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मोहन भागवत के इस पुराने वीडियो को शेयर करते यूजर्स दावा कर रहे हैं कि खुद हिंदू-मुस्लिम करने वाले मोहन भागवत अपने मुस्लिम समधी से मिल रहे हैं क्योंकि उनकी पोती की शादी एक मुस्लिम से हुई है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो पुराना है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें यूट्यूब पर साल 2023-24 का अपलोड किया गया मोहन भागवत और इमाम उमेर अहमद इलयासी की मुलाकात यह वीडियो मिला, हालांकि वीडियो के साथ कोई खास जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन इससे स्पष्ट था कि वीडियो हाल का नहीं है.
हमें फेसबुक पर साल 2023 के कई पोस्ट मिले, जिनमें इसी कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की गई थीं. इन फेसबुक पोस्ट के अनुसार मोहन भागवत 8 जुलाई 2023 को नई दिल्ली स्थित वेस्टर्न कोर्ट में इमाम उमेर अहमद इलियासी के बेटे फैजान मुनीर के दावत-ए-वलीमा में शामिल हुए थे.
इमाम उमेर इलियासी के बेटे के वलीमे का है वीडियो
उमेर अहमद इलियासी ने भी इंस्टाग्राम पर 9 जुलाई 2023 को इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और बताया गया था आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य लोगों ने 8 जुलाई 2023 को वेस्टर्न कोर्ट में उनके बेटे फैजान मुनीर के रिसेप्शन में भाग लिया था.
उनके इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो भी मौजूद है, जिसमें वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहन भागवत का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं.
उमेर अहमद इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम हैं. संगठन के मुताबिक इमाम इलियासी को शांति और सद्भाव के योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले 2022 में उन्होंने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्र ऋषि' की उपधि दे डाली थी. साल 2024 में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था.
हमें मोहन भागवत की पोती की मुस्लिम परिवार में शादी करने से संबंधित कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहन भागवत अविवाहित हैं.


