फैक्ट चेक

RSS प्रमुख मोहन भागवत के नाम से बने 'फ़ैन' अकाउंट का ट्वीट वायरल

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है.

By -  Runjay Kumar |

18 May 2022 7:31 PM IST

RSS प्रमुख मोहन भागवत के नाम से बने फ़ैन अकाउंट का ट्वीट वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के कार्यशैली की तारीफ़ की गई है. सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को सच मानकर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है 'आप एक घंटा मनोरंजन करने वाले अभिनेता को सराह सकते हैं, एक खिलाड़ी जो सिर्फ़ 6-7 घंटा दिन में खेलता है उसको आइकॉन बना सकते हैं तो हमारे प्रधानमंत्री जी जो 67 साल की उम्र में देश के लिए 15-16 घंटे काम करते हैं उनको अपना आदर्श क्यों नहीं मान सकते'.

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के नाम से फ़र्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक और ट्विटर पर यह स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल है.

पुष्कर अग्रवाल नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस स्क्रीनशॉट को अपने अकाउंट से शेयर किया है.



आनदं गणेश जायसवाल नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इसे शेयर किया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट को खोजना शुरू किया तो हमें उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल मिला, जिसपर कोई भी ट्वीट मौजूद नहीं था.

हमने पाया कि जहां भागवत का ट्विटर हैंडल @DrMohanBhagwat है, वहीँ वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्वीट का हैंडल है @MohanBhagwat_ है.

इसके बाद हमने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में दर्शाए गए ट्विटर अकाउंट को ख़ोजना शुरू किया तो हमें वह ट्विटर अकाउंट मिला, जिसके बायो में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि यह अकाउंट फ़ैन्स द्वारा संचालित किया जाता है और यह मोहन भागवत का फ़ेक अकाउंट है.


बता दें कि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में जो बातें कही गई है वह पहले भी अलग अलग तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

वियतनाम में पाए गए शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

Tags:

Related Stories