HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वायरल वीडियो में पोज देती महिला शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह नहीं हैं

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रही महिला फैशन इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबस्टियन हैं.

By - Jagriti Trisha | 16 July 2024 9:31 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहने अलग-अलग पोज देती नजर आ रही है. यूजर्स महिला को शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में दावे को गलत पाया. वीडियो में दिख रही महिला स्मृति सिंह नहीं बल्कि एक फैशन इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबस्टियन हैं. रेशमा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस दावे का खंडन किया है.

गौरतलब है कि 19 जुलाई 2023 को सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की एक हादसे में अपने साथियों की जान बचाते हुए मौत हो गई थी. इसके बाद बीते 5 जुलाई 2024 को उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

बाद में इस मामले में एक नया मोड़ आया, कैप्टन के माता-पिता ने अपने इंटरव्यू में उनकी पत्नी स्मृति सिंह पर आरोप लगाया कि वह कीर्ति चक्र समेत अंशुमान की सभी यादें लेकर मायके चली गईं.  जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स स्मृति को ट्रोल कर रहे हैं.

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बेटा देश के लिए शहीद हो गया. मां-बाप की दुनिया उजड़ गई. शहीद हुए जवान की पत्नी एक करोड़ इंश्योरेंस क्लेम और शौर्य चक्र लेकर लेकर इंस्टाग्राम पर खुबसूरती बिखेर रही है #india #SameOnYou.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें label_ilma नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो मिला. इसके कैप्शन में मॉडल रेशमा सेबस्टियन के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग किया था. दरसल यह क्लोदिंग ब्रांड ilma की साड़ी का प्रमोशनल वीडियो था.

Full View

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके बाद हम रेशमा सेबस्टियन के इंस्टाग्राम पर गए. यहां भी रेशमा ने 24 अप्रैल 2024 को यह वीडियो पोस्ट किया था.



रेशमा के इंस्टाग्राम पर इसी साड़ी में और भी तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. इसके अलावा रेशमा ने अपने हैंडल से इस मामले को लेकर एक बयान भी जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, "यह स्मृति सिंह (भारतीय सेना के जवान कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा) का अकाउंट नहीं है. कृपया गलत जानकारी और नफरत भरे कमेंट करने से बचें."

Full View

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

नीचे हमने वायरल वीडियो से स्मृति सिंह और फैशन इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबस्टियन की तस्वीरों की तुलना की है. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है वायरल वीडियो का चेहरा रेशमा से मेल खाता है, स्मृति सिंह से नहीं. बस इनके हेयरस्टाइल थोड़े मिलते-जुलते हैं.



Related Stories