कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर गिरफ्तारी का दावा फर्जी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के आरोपी की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दावे से तस्वीर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. जिस व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, उसका नाम मोहम्मद कासिम है, जिसे दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में 6 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था.
बीते दिनों कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. उनकी मां मंजू सिंह और उनकी पत्नी स्मृति सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया. कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई 2023 को सियाचिन स्थित भारतीय सेना के टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर साथियों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला मोहम्मद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इसी दावे के साथ एक्स पर भी एक वेरिफाइड यूजर ने तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया.
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें डीसीपी सेंट्रल दिल्ली का 6 जुलाई 2024 का एक्स पोस्ट मिला. डीसीपी सेंट्रल दिल्ली के मुताबिक, वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति चैन स्नैचिंग का आरोपी है, जिसे दिल्ली पुलिस ने 6 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था.
डीसीपी सेंट्रल दिल्ली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'Mohd Kasim, a proclaimed offender evading trial in a snatching case, has been apprehended by the diligent efforts of team of PS Hauz Qazi staff. This arrest, based on local intelligence and surveillance, highlights the ongoing commitment to justice and community safety.'
(हिंदी अनुवाद: स्नैचिंग मामले में घोषित अपराधी मोहम्मद कासिम को दिल्ली पुलिस की पीएस हौज काजी की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.)
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की डीसीपी/पीआरओ सुमन नलवा ने भी बूम के साथ फोन पर बातचीत में बताया कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मामला बढ़ता देख राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के पुलिस कमिश्नर (पुलिस हेडक्वार्टर) संजय अरोड़ा को 8 जुलाई 2024 को पत्र लिखकर एक्स पर पोस्ट किया था.
NCW द्वारा दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे गए पत्र में कहा गया, 'राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा की तस्वीर पर दिल्ली के के. अहमद द्वारा की गई भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी की पहचान की है. यह भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 का उल्लंघन है. NCW इसकी कड़ी निंदा करता है और तत्काल पुलिस कार्रवाई का आग्रह करता है.'
NCW ने आरोपी को गिरफ्तार करने और दिल्ली पुलिस से तीन दिन के अंदर एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.