HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

सरकारी विभाग को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के कोरोना से जुड़े संदेश शेयर करने पर दंडात्मक कार्यवाही: फ़ैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल सन्देश का सच जानिए बूम के इस फ़ैक्ट चेक में...

By - Saket Tiwari | 18 April 2021 2:17 PM GMT

सोशल मीडिया पर वायरल सन्देश कि, "आज रात्रि 12 बजे से सम्पूर्ण भारत में आपदा प्रबधन ऐक्ट लागू किया जाता है। इसके अंतर्गत सरकारी विभाग को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को कोरोना से जुड़े संदेश या पोस्ट करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी" (Sic) फ़र्ज़ी है.

व्हाट्सएप्प पर वायरल कुछ सन्देश लाइवलॉ नामक वेबसाइट की एक पुरानी रिपोर्ट का भी सहारा लेकर यह फ़र्ज़ी दावा कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल हो रहे यह दावे गलत हैं. लाइवलॉ की रिपोर्ट - जो 31 मार्च 2020 को प्रकाशित हुई थी - में कहीं भी डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट के लागू होने पर न्यूज़ प्रसारण या सूचना प्रकाशन पर रोक का उल्लेख नहीं है. इसके अलावा सरकार ने भी साफ़ किया है कि ऐसा कोई कानून लागु नहीं है जो कोविड-19 के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पोस्ट या न्यूज़ पर रोक लगाता हो.

पी.एम मोदी द्वारा लॉकडाउन के दौरान 150 करोड़ लोगो को रोज़गार दिलाने का दवा वायरल

वायरल दावा कुछ यूँ है: "आज रात्रि 12 बजे से सम्पूर्ण भारत में आपदा प्रबधन ऐक्ट लागू किया जाता है. इसके अंतर्गत सरकारी विभाग को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को कोरोना से जुड़े संदेश या पोस्ट करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी. To aisi koi b post na kare isse related fun post b na kare please. Aisi koi b post Bina bataye delete kar di jayegi. With __All Admin Team Thanks."

यह व्हाट्सएप्प और फ़ेसबुक पर वायरल है. वायरल हो रहा यह सन्देश पिछले साल लॉकडाउन लगने के वक़्त से ही सोशल मीडिया पर घूम रहा है.

नीचे कुछ पोस्ट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.




यह मैसेज ट्विटर पर भी वायरल है.

वीडियो का दावा शाही स्नान के दिन हरिद्वार में कोई भीड़ नहीं थी? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि यह सन्देश गलत है. इसका डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट से कोई सम्बन्ध नहीं है.

डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट यानी आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, पिछले साल लॉकडाउन होने के साथ लागू हुआ था. लेकिन इस अधिनियम का कोविड-19 सम्बंधित सोशल मीडिया पोस्ट या न्यूज़ साझा करने से कोई लेना देना नहीं है. यह केवल लॉकडाउन में सरकार को ताक़त देता है कि नीतियां और रणनीति प्रभावी रूप से लागू की जा सकें.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ लॉकडाउन लगाने पर 24 मार्च 2020, को भारत सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, "सेक्शन 6 (2)(I) के तहत मिली शक्ति का इस्तेमाल करते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 लगाया जा रहा है. अब भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों और अथॉरिटीज़ को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आदेश का पालन करना होगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी बना कर कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके."

बीबीसी की 1 अप्रैल 2020 को प्रकाशित इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, "ज़ाहिर है कि देश में केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 लागू तो किया है लेकिन मैसेज में किए जा रहे दावे से अलग ये एक अप्रैल से नहीं बल्कि 25 मार्च [2020] से लागू है. और इस कानून का कोई संबंध आम नागरिक के सोशल मीडिया पोस्ट या कोरोना से जुड़े मैसेज फॉर्वर्ड करने से बिलकुल भी नहीं है."

इसके अलावा वायरल हो रहे मैसेज को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने भी खारिज किया. हालांकि ध्यान रहे फ़र्ज़ी अफ़वाह/फ़र्ज़ी ख़बर फ़ैलाना अब भी दंडनीय है.

लाइवलॉ की सफ़ाई

वायरल मेसैज जिनमें लाइवलॉ की एक रिपोर्ट का लिंक साझा किया जा रहा है, वह रिपोर्ट का गलत मतलब निकालता है. इस बात को लाइवलॉ ने साफ़ भी किया था.

लाइवलॉ ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी एक याचिका पर केवल रिपोर्ट लिखी थी. केंद्र सरकार की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से कहा गया था कि 'गलत सूचना' कोरोनावायरस महामारी के वक़्त घबड़ाहट पैदा कर सकती है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से निर्देश देने की मांग की थी कि प्रिंट, ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आदेश हों कि बिना सरकार से पुष्टि किए कोई सूचना प्रकाशित या प्रसारित न करें.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका यह कहते हुए खारिज की कि कोर्ट महामारी के सिलसिले में आज़ादी से बातचीत पर रोक नहीं लगा सकती. हालाँकि कोर्ट ने मीडिया को सरकारी आंकड़ों का उल्लेख करने के निर्देश दिए.

लाइवलॉ ने एक अन्य आर्टिकल लिख कर बताया कि वायरल हो रहे मैसेज और उनकी रिपोर्ट में कोई सम्बन्ध नहीं है. रिपोर्ट में लिखा, "रिपोर्ट का नकली संदेश से कोई संबंध नहीं है. रिपोर्ट को केवल एक नज़र देखने से यह स्पष्ट है कि यह खबर को व्यक्त नहीं करता है."

यहां पढ़ें.

Related Stories