फैक्ट चेक

राकेश टिकैत का 'अल्लाह हू अकबर' नारा लगाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

बूम ने पाया कि किसान नेता राकेश टिकैत के भाषण के एक अंश को काटकर भ्रामक दावे से वीडियो शेयर किया गया है.

By - Mohammad Salman | 6 Sept 2021 7:45 PM IST

राकेश टिकैत का अल्लाह हू अकबर नारा लगाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर (Muzaffar Nagar) में आयोजित 'किसान महापंचायत' (Kisan Maha Panchayat) में मंच से किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाते हुए दिखाता एक क्रॉप्ड वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि राकेश टिकैत किसानों के विरोध के नाम पर मुस्लिम तुष्टिकरण का सहारा ले रहा है.

कल यानी 5 सितंबर को, क़रीब 9 महीनों से केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन चला रहे किसान नेताओं ने यूपी के मुज़फ्फ़रनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया था. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, महापंचायत के मुख्य वक्ता में से थे. वायरल वीडियो क्लिप इसी पृष्ठभूमि में शेयर की जा रही है.

क्या PM मोदी ने गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया है? फ़ैक्ट चेक

ट्विटर यूज़र शेफ़ाली वैद्य ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्यूट. टिकैत और तालिबान एक ही भाषा बोलते हैं"

ट्विटर यूज़र आदित्य त्रिवेदी ने ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा, "मुज़फ्फ़रनगर महापंचायत में पहुंचे टिकैत, लगायें अल्लाह हू अकबर के नारे! ये किसान आंदोलन है? ये मोदी- योगी का विरोध है या किसी विशेष चीज़ को समर्थन?"

फ़ेसबुक पर वायरल 

Full View

ज़ी हिंदुस्तान ने पंजशीर में तालिबान से लड़ती बच्ची के रूप में पुराना वीडियो चलाया

फ़ैक्ट चेक 

बूम को अपनी जांच के दौरान किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के भाषण का वीडियो उनके फ़ेसबुक पेज पर लाइव मिला, जहां उन्हें मंच से बोलते हुए देखा जा सकता है.

Full View

वीडियो में 11 मिनट 24 सेकंड की समयावधि पर राकेश टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है कि "इस तरह की सरकारें अगर देश में होंगी तो ये दंगे करवाने का काम करेंगी. पहले भी नारे लगते थे जब टिकैत साहब थे अल्लाह हू अकबर ..अल्लाह हू अकबर के नारे लगते थे...हर हर महादेव और अल्लाह हू अकबर के नारे इसी धरती से लगते थे."

जब राकेश टिकैत मंच से नारा लगाते हैं तो किसान महापंचायत में आये लोगों को भी जवाब में अल्लाह हू अकबर और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है.

राकेश टिकैत को आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि "ये नारे हमेशा लगते रहेंगे ..दंगा यहां नहीं होगा ..ये तोड़ने का काम करेंगे हम जोड़ने का काम करेंगे."

Tags:

Related Stories