सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बच्चे को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को राजस्थान के जालौर में शिक्षक की पिटाई के बाद हुए दलित छात्र की मौत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने पर देश छोड़ने का बयान नहीं दिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बेरहमी से एक बच्चे को पीट रहा है. वह शख्स उस बच्चे के बाल को पकड़ कर उसके पीठ पर भी घूंसे बरसा रहा है. इस दौरान बच्चे की चीख़ भी सुनाई दे रही है. वीडियो में वहां मौजूद कई और बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो काफ़ी सहमे नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो में अलग से एक टाइटल ट्रैक भी जोड़ा गया है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के जालौर का नहीं बल्कि बिहार के पटना का है. पटना पुलिस ने वायरल वीडियो में बच्चे की पिटाई करते दिख रहे शख्स को जुलाई महीने में ही गिरफ़्तार किया था.
बीते दिनों राजस्थान के जालौर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले एक दलित बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवारवालों ने यह आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने करीब 25 दिन पहले उसके लिए रखे मटके से पानी पीने के कारण बच्चे को पीटा. पिटाई के बाद बच्चे की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई. बच्चे का कई अस्पतालों में इलाज़ कराया गया लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद बीते 13 अगस्त को बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद जालौर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. शिक्षक के ख़िलाफ़ एससी एसटी समेत कई मामलों में शिकायत दर्ज की गई है.
वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर इस कैप्शन के साथ काफ़ी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है 'मेरा क्या, कसूर था, पानी ही तो पिया था। मैं अबोध, क्या जानू क्या जाती, क्या पाती? मेरे छूने से होता मैला मटका फोड़, तू देता। मैंने तो भगवान माना तू तो राक्षस, निकला।"
इसी कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज़ सर्च किया तो हमें हिंदी न्यूज़ वेबसाइट आजतक पर 4 जुलाई 2022 को प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में मौजूद फ़ोटो वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब था.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार यह मामला बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ इलाक़े के एक निजी कोचिंग संस्थान का है. जहां छोटू नाम के एक शिक्षक ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की थी. शिक्षक ने बच्चे को जमीन पर पटक पटक कर पीटा था. पिटाई के दौरान बच्चा छोड़ देने की गुहार भी लगाता रहा लेकिन शिक्षक पर कोई असर नहीं हुआ. शिक्षक तबतक उस बच्चे को पीटता रहा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने भी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी.
जांच के दौरान ही हमें इसी से जुड़ी एक और न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसे एबीपी न्यूज़ पर 6 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था.
वहीं जब हमने पटना में हुई इस घटना में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई का पता लगाने के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मौजूद न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का बयान शामिल था.
पटना एसएसपी के अनुसार पुलिस ने आरोपी शिक्षक को नालंदा से गिरफ़्तार किया था. उन्होंने यह भी बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे उक्त बच्चे ने शिक्षक को एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक बातें करते देख लिया था. जिसके बाद गुस्साए शिक्षक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी थी.