HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राजस्थान में लड़कियों से छेड़खानी की घटना गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि राजस्थान के डीडवाना में लड़कियों से छेड़खानी करने वाले मोबाइल दुकानदार का नाम ओमप्रकाश है.

By - Rohit Kumar | 5 Sept 2024 3:53 PM IST

सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों द्वारा एक व्यक्ति को डांट-फटकार लगाए जाने का एक वीडियो वायरल है. इसे लेकर यूजर्स सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के डीडवाना में सरफराज नाम के एक दुकानदार ने लड़कियों से छेड़खानी की.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि इस घटना को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. यह घटना 31 अगस्त 2024 की है. दुकानदार का नाम ओमप्रकाश है जो हिंदू समुदाय से है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक लड़की रिचार्ज करवाने गई थी, दुकानदार सरफराज ने उससे कहा पहले I Love U बोलो, सरफराज ने रिचार्ज के पैसे लेने से मना कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा.'

यूजर ने आगे लिखा, 'फिर लड़की अपने दोस्तों के साथ आई और "सरफराज" की जबरजस्त कंबल कुटाई कर दी. राजस्थान के डीडवाना का एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है.'


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 

(आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक : लड़कियों से छेड़खानी करने वाला शख्स मुस्लिम नहीं है

राजस्थान के डीडवाना में लड़कियों से छेड़खानी करने के आरोपी के मुस्लिम होने का सांप्रदायिक दावा गलत है. आरोपी मोबाइल दुकानदार का नाम ओमप्रकाश है.

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो बूम को इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. 

एनडीटीवी राजस्थान की 1 सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, 31 अगस्त को डीडवाना जिले के कुचामन शहर में विनायक कांप्लेक्स के पास भांवता रोड पर एक मोबाइल दुकानदार के पास कुछ छात्राएं मोबाइल का रिचार्ज कराने गई थीं. तब मोबाइल दुकानदार ने लड़कियों से कहा कि पहले I love you बोलो, फिर रिचार्ज करूंगा. इस पर छात्राओं ने दुकानदार की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस गई और आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया. जी न्यूज की रिपोर्ट में के मुताबिक, कुचामन सिटी थाने में अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने आरोपी दुकानदार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

राजस्थान के डीडवाना कुचामन में लड़कियों से छेड़खानी करने वाला शख्स का नाम ओमप्रकाश है

कई मीडिया आउटलेट (लाइव हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर) पर इस घटना की रिपोर्ट थी, हालांकि किसी भी रिपोर्ट में आरोपी का नाम नहीं था. बूम ने कुचामन के स्थानीय पत्रकार जहीर अब्बास उस्मानी से बात की. उन्होंने बताया, "आरोपी दुकानदार का नाम ओमप्रकाश है. यह किसी भी तरह का सांप्रदायिक मामला नहीं है."

डीडवाना कुचामन पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट के रिप्लाई में लिखा, "उक्त घटना के संबंध में आरोपी दुकानदार का नाम ओमप्रकाश था, जिसको पुलिस थाना कुचामनसिटी द्वारा तुरन्त जाकर गिरफ्तार किया गया, नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा चुकी है." हालांकि अब वह पोस्ट डिलीट हो चुकी है.

बूम ने डीडवाना कुचामन थाने में पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार से बात भी बात की. उन्होंने कहा, "वह आरोपी दुकानदार हिंदू समुदाय से ही है. यह किसी भी तरह की सांप्रदायिक घटना नहीं है."

मामले की रिपोर्ट को लेकर उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में दोनों ही पक्षों द्वारा भी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है."

Tags:

Related Stories