हाल के दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं घटी हैं. बीते दिनों राजस्थान के करौली में नवसंवत्सर के मौके पर भारी हिंसा हुई. इस हिंसा में जान माल की भी भारी क्षति हुई. इतना ही नहीं पिछले दिनों ईद से ठीक पहले जोधपुर में भी हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद स्थिति सामान्य करने को लेकर पुलिस को कठोर कार्रवाई तक करनी पड़ी.
राज्य में बढ़ रही सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे हैं 'माहौल हिन्दुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गये हैं. वोट देंगे नहीं वे लोग. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, हमें दबंग होकर हमारी विचार धारा पर चलना है'.
हरियाणा में हुई मारपीट की घटना का वीडियो बांग्लादेश से जोड़कर वायरल
इस वीडियो को फ़ेसबुक पर हाल के दिनों में काफ़ी शेयर किया गया है.
हिंदू राजन गुर्जर नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गहलोत साहब कह रहे है, राज्य में हिंदुत्व का माहौल बन रहा है लोग वोट नहीं देंगे हम भी बुरी तरह से घबरा गए है, लेकिन आपने घबराना नहीं है'.
वहीं संतोष गोयनका नाम के यूज़र ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'छद्म सेक्युलरिस्ट की सबसे बड़ी पीड़ा है कि देश में हिन्दुत्व का जागरण का होना है. राजस्थान में हिन्दूओ पर जगह जगह हमले होने कारण भी शायद यही है'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो में बोले गए प्रमुख शब्द को अशोक गहलोत नाम से जोड़कर गूगल पर ख़ोजना शुरू किया तो हमें 9 अप्रैल 2021 को हिंदी न्यूज़ वेबसाइट लाइव हिंदुस्तान पर अपलोड की गई एक ख़बर मिली. ख़बर में अशोक गहलोत के उस बयान का भी ज़िक्र था जो वायरल वीडियो में बोला गया था.
लाइव हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बयान पिछले साल जयपुर में आयोजित कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए दिया था.
इसके बाद हमने इससे जुड़े वीडियो को ख़ोजना शुरू किया तो हमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 9 अप्रैल 2021 को लाइव स्ट्रीम किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो में 1:15: 47 पर अशोक गहलोत वही कहते हुए सुनाई दे रहे हैं जिसे सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में काफ़ी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में अशोक गहलोत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं 'भाजपा और आरएसएस वाले खाली हिन्दुत्व की बात करते हैं. माहौल हिन्दुत्व का बन गया है तो हम भी घबरा गये हैं. वोट देंगे ही नहीं वे लोग. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.'
दिल्ली के संगम विहार में हुई लूटपाट का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल