HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, इस वीडियो में राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी डांस करते नहीं दिख रहे हैं

बूम ने पाया कि वीडियो में डांस करते हुए व्यक्ति सीपी जोशी नहीं बल्कि यूपी के बागपत ज़िले के एक शिक्षक अजय कुमार शर्मा हैं.

By - Mohammad Salman | 31 March 2023 4:21 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ‘यार मेरा तितलियां वरगा’ गाने पर डांस करते नज़र आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आने वाले व्यक्ति राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी हैं.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो में सीपी जोशी नहीं बल्कि यूपी के बागपत ज़िले के एक शिक्षक अजय कुमार शर्मा हैं.

बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने सीपी जोशी को राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी के बाद से यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.

जीतू बुरडक नाम के एक ट्विटर यूज़र ने अपने वेरीफ़ाइड हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान में भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष जी का जलवा बरकरार है.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “हाहाहाहा …..ये है राजस्थान भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी … पूरी पार्टी ही नौटंकीबाज़ है क्या प्रधानमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक सब नौटंकीबाज़ है.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है.



पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और शेख़ हसीना की यह तस्वीर ग़लत सन्दर्भ के साथ वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो आज तक की वेबसाइट पर 20 दिसंबर 2022 को प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसके कवर इमेज में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाबी गायक हार्डी संधू का गाना ‘यार मेरा तितलियां वरगा’ पर डांस करते हुए नज़र आने व्यक्ति अजय कुमार शर्मा हैं, जो अपने भतीजे की शादी में डांस कर रहे थे.


रिपोर्ट के मुताबिक़, अजय कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले से ताल्लुक़ रखते हैं और पेशे से शिक्षक हैं. अजय कुमार के भतीजे की बारात शामली ज़िले के एक गांव गई थी.

इस रिपोर्ट में अजय कुमार शर्मा के हवाले से बताया गया है, “बहुत अच्छा लग रहा है. मैं एक शादी में गया था, वहां दोस्तों के साथ नाचते हुए वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी.”

इसके अलावा, हमें इसी वीडियो पर 17 दिसंबर 2022 को प्रकाशित वन इंडिया की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के कई स्क्रीनशॉट मौजूद हैं.

हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो नीरज बच्चन नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र के प्रोफाइल पर 15 दिसंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.

इस वीडियो पर ‘लो आ गए मार्केट में नए अंकल ...” कैप्शन लिखा हुआ मिला, जोकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इससे मालूम होता है कि यहीं से वीडियो लेकर वायरल किया गया है.

बूम ने इस वीडियो के संबंध में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की टिप्पणी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया.

इस दौरान हमारी बात सीपी जोशी के दिल्ली ऑफिस में तैनात विक्रम से हुई, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे को ख़ारिज कर दिया.

उन्होंने बूम को बताया, “वीडियो में सीपी जोशी नहीं है, दावा ग़लत है. न शक्ल मिल रही है, न बॉडी लैंग्वेज मिल रही है. सिर्फ़ कुर्ता उसी हिसाब का है, जैसा सीपी जोशी पहनते हैं. बाक़ी इस वीडियो का सीपी जोशी से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.”

नहीं, यह वीडियो असम पुलिस को बिहार के लोगों के साथ बदसलूकी करते नहीं दिखाता

Tags:

Related Stories