मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और शेख़ हसीना की यह तस्वीर ग़लत सन्दर्भ के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 2019 की है जब बांग्लादेशी प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर थीं और उन्होंने दिल्ली में सोनिया गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की थी.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना सहित अन्य कई लोग नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उस वक्त की है जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और वह बंग्लादेश के विदेश दौरे पर गए थे. आगे कहा जा रहा है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, शेख़ हसीना के साथ वाली कुर्सी पर पीएम मनमोहन सिंह को बैठना चाहिए, जबकि उसपर सोनिया गांधी बैठी हुई हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स प्रधानमंत्री पद की गरिमा को लेकर कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 2019 की है जब बांग्लादेशी प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर थीं और उन्होंने दिल्ली में सोनिया गांधी सहित कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी. मनमोहन सिंह उस समय देश के प्रधानमंत्री नहीं थे.
"101 वेज़ टू सेव अडानी" किताब पढ़ते PM मोदी की एडिटेड तस्वीर व्यंग्य के रूप में वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम भारतीयों की याददाश्त इतनी छोटी है कि हम इस तस्वीर को भुला चुके, यह तस्वीर तब की है जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और बांग्लादेश यात्रा पर थे. प्रोटोकॉल के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ मनमोहन सिंह को बैठना था लेकिन उस सीट पर जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बैठना था वहां एक मामूली संसद सदस्य एंटोनियो माइनो उर्फ सोनिया गांधी बैठी.
फिर जब यह तस्वीर को लेकर हंगामा मचा भारत के विदेश मंत्रालय ने सफाई दिया और स्वीकार किया कि यह गलती है.सोचिए भारत के प्रधानमंत्री की तब क्या इज्जत होती थी और बांग्लादेश के लोग भी सोच रहे होंगे यह भारतीय कैसे-कैसे नमूनों को सत्ता में बिठा देते हैं".
इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ अनेक लोगों ने शेयर किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस तस्वीर के साथ कई न्यूज़ रिपोर्ट सामने आयीं. 06 अक्टूबर 2019 की एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत आयी हुई हैं. उसी दौरान शेख़ हसीना से नई दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, आनंद शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने मुलाकात की. एनडीटीवी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को क्रेडिट देते हुए वायरल तस्वीर के समान तस्वीर इस्तेमाल की है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इससे पहले बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी.
आगे पड़ताल करने पर कांग्रेस पार्टी का 06 अक्टूबर 2019 का ट्वीट मिला जिसमें इस मुलाकात की कई तस्वीरें थीं. ट्वीट में बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यसभा सांसद श्री आनंद शर्मा और आईएनसी प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री श्रीमती शेख़ हसीना के साथ मुलाकात की.
इस मुलाकात की कई वीडियो इन्टरनेट पर मौजूद है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के यूट्यूब चैनल पर 06 अक्टूबर 2019 को अपलोडेड वीडियो में बताया कि, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 06 अक्टूबर को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आनंद शर्मा भी बैठक के दौरान मौजूद रहे. प्रधानमंत्री हसीना भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं'.
अतिक्रमण अभियान का विरोध करते मुस्लिम व्यक्ति का यह वीडियो मुंबई का है