HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बीजेपी की तारीफ वाली राहुल गांधी की एडिटेड क्लिप वायरल, जानिए पूरा सच

राहुल गांधी को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी की तारीफ कर रहे थे. बूम ने जांच में पाया कि असली वीडियो से छेड़छाड़ हुई है.

By - Shefali Srivastava | 7 March 2024 3:41 PM IST

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की आलोचना.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी का वीडियो एडिटेड हैं. असल में वीडियो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का है. 2 मार्च को मध्य प्रदेश के मुरैना में राहुल गांधी जनसभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हिंसा और नफरत फैलाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था.

मणिपुर से महाराष्ट्र तक राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को शुरू हुई थी. 2 मार्च को राहुल मध्य प्रदेश के मुरैना में थे. इस दौरान राहुल गांधी के एडिटेड और क्रॉप्ड वीडियो को भ्रामक और गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने कहा था ना कि राहुल गांधी जी हमारा स्टार प्रचारक है और यह अकेला बीजेपी को जिताने के लिए काफी है. तो जाति, धर्म में नहीं बांटना है, अबकि बार 400 पार.'


आर्काइव लिंक

इसी तरह फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो वायरल है. एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'राहुल गांधी बीजेपी का स्टार प्रचारक है और यह अकेला बीजेपी को जिताने के लिए काफी है. तो जाति, धर्म में नहीं बांटना है, अबकि बार 400 पार.'

इसी कैप्शन के साथ कुछ और पोस्ट भी वायरल हैं.

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की जांच के लिए इनविड टूल के जरिए वायरल वीडियो का कीफ्रेम लेकर गूगल रिवर्स इमेज किया. यहां हमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक एक्स लिंक मिला. पटवारी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से 2 मार्च को राहुल गांधी की मध्य प्रदेश के मुरैना में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का वीडियो शेयर किया था.

इस वीडियो में राहुल गांधी यात्रा के नाम में 'न्याय' शब्द जोड़ने का कारण बता रहे हैं. यहां से मदद लेते हुए बूम ने कांग्रेस का यूट्यूब चैनल खंगाला, यहां 2 मार्च को पोस्ट किया गया वीडियो मिला. यहां राहुल लोगों का शुक्रियाअदा करते हुए अपनी यात्रा के बारे में लोगों को बता रहे हैं.


Full View

2 मिनट बाद राहुल गांधी बोलते दिख रहे हैं, 'भारत जोड़ो यात्रा का बहुत फायदा हुआ. देश में दो विचारधाराओं की जो लड़ाई हो रही है, वो लोगों को बिल्कुल साफ दिखाई दी. एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं. एक जात को दूसरी जात से, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी एक साथ सबको लाने की कोशिश कर रही है. यात्रा से पूरी की पूरी विचारधारा एक लाइन में आ गई.'

इससे तरह स्पष्ट है कि राहुल गांधी बीजेपी की तारीफ नहीं कर रहे थे. साथ ही वायरल वीडियो एडिटेड है और इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories