HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन बताते राहुल गांधी का क्रॉप्ड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि राहुल गांधी पीएम मोदी पर हमला करते हुए उनके लिए कह रहे थे कि वह ड्रामा करते हैं और लोगों को दिखाते हैं कि उनका भगवान से सीधा कनेक्शन है.

By -  Rohit Kumar |

31 Oct 2025 3:01 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इसमें वह कह रहे हैं कि उनका भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन है.

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है. राहुल गांधी यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कह रहे थे कि वह ड्रामा करते हैं और लोगों को दिखाते हैं कि उनका भगवान से सीधा कनेक्शन है. 

गौरतलब है कि छठ पूजा पर पीएम मोदी दिल्ली के वासुदेव घाट पर जाने वाले थे पर बाद में यह प्रोग्राम कैंसल हो गया. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोदी के लिए वासुदेव घाट पर एक अलग पूल बनाया और उसमें गंगा का पानी भरा गया, ताकि पूजा के दौरान यमुना का प्रदूषित पानी न दिखाई दे.

इसी संदर्भ में बिहार की एक जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया, जिसका क्रॉप्ड वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया गया. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे. 


सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

वायरल क्लिप में राहुल गांधी कहते हैं, ‘मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है. मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं.’

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे कोई बीमारी नहीं होती मेरा ऊपर से डायरेक्ट कनेक्शन है मैं ऊपर जीसस से डायरेक्ट बात करता हूं. ये पप्पू कभी निराश नहीं करता.’

एक्स (आर्काइव लिंक) और इंस्टा (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल Indian National Congress पर 29 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया राहुल गांधी के इस भाषण का पूरा वीडियो मिला.

वीडियो के विवरण के अनुसार यह बिहार के दरभंगा में लोगों को संबोधित करने का है. इस वीडियो को पूरा देखने से पता चलता है कि राहुल गांधी अपने भाषण में पीएम मोदी पर हमलावर थे उन्होंने यह बात मोदी के लिए कही थी.

Full View


वीडियो में 34 मिनट 23 सेकंड से राहुल गांधी कहते हैं,

“एक तरफ यमुना का गंदा पानी. उसको किसी ने पी लिया तो या बीमार होगा या मरेगा. उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता. इतना गंदा पानी है, अगर आप उसमें घुस गए. आपको वहीं बीमारी हो जाएगी, इंफेक्शन हो जाएगा. मगर मोदी जी ने ड्रामा किया. छोटा सा वहां पर तालाब बनाया, आपने देखा? देखा ना! ये है हिंदुस्तान चुनाव के लिए आपको कुछ भी दिखा देंगे. देखो भैया 56 इंच की छाती है. यमुना में मैं जाके स्नान कर रहा हूं. मुझे कोई बीमारी नहीं होती. मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है. मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं. मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी और फिर पीछे से पाइप लगाया जाता है. साफ पानी उसमें डाला जाता है और फिर मीडिया के मित्र दिखाएंगे, देखो देखो नरेंद्र मोदी जी ने यमुना जी में स्नान किया."

इसी वाले भाषण के एक छोटे हिस्से को क्रॉप कर गलत दावा किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी राहुल गांधी के इस भाषण को शेयर किया था.



Tags:

Related Stories