कटहल करी बनाती मैथिली ठाकुर का वीडियो गोश्त पकाने के गलत दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि गोश्त पकाने के दावे से मैथिली ठाकुर का क्रॉप्ड वीडियो शेयर किया जा रहा है. मूल वीडियो में वह कटहल करी बना रही हैं.

सोशल मीडिया पर लोक गायिका एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का वीडियो गलत दावे से वायरल है. वायरल वीडियो के शुरुआत में मैथिली ठाकुर शुद्ध शाकाहारी होने की घोषणा कर रही हैं इसके बाद वीडियो के अगले हिस्से में वह मीट बनाने की बात कह रही हैं. वायरल वीडियो में कड़ाही में बनते हुए व्यंजन को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि मैथिली ठाकुर के कटहल करी बनाने के वीडियो को गोश्त बनाने के गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. मूल वीडियो में मैथिली कटहल करी को ही मीट और वेजिटेरियन मीट बोल रही हैं.
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "शुद्ध शाकाहारी मैथिली ठाकुर "मीट" बना रही हैं." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
कटहल करी बनाने का वीडियो
एक्स यूजर ने मूल वीडियो को शेयर करते हुए वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बताया कि मैथली ठाकुर का यह वीडियो कटहल करी बनाने का है, गोश्त पकाने का नहीं.
मूल वीडियो को अंग्रेजी टाइटल जिसका हिंदी अनुवाद है, "शाकाहारी मीट - कटहल करी - बिना प्याज और बिना लहसुन वाला" के साथ अपलोड किया गया है. वीडियो के शुरुआत में मैथिली ठाकुर कहती हैं, "दोस्तों आज हम बनाने जा रहे हैं मीट, वेजिटेरियन मीट, जोकि है कटहल." इसके बाद आगे की वीडियो में मैथिली को कटहल करी बनाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वे गोश्त नहीं बना रही हैं.
क्रॉप्ड वीडियो के साथ किया जा रहा भ्रामक दावा :
वायरल वीडियो में "वेजिटेरियन मीट, जोकि है कटहल" वाले हिस्से को काट दिया गया है और वीडियो को मीट पकाने के गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. मैथिली मीट और वेजिटेरियन मीट जैसे शब्दों का इस्तेमाल कटहल करी के लिए कर रही हैं.


