HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से अधूरा वीडियो हो रहा वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को क्रॉप किया गया है. वास्तव में राहुल गांधी शिष्टाचार के तहत कुर्सी से उठने में मल्लिकार्जुन खरगे की मदद कर रहे थे.

By -  Jagriti Trisha |

2 Feb 2025 6:34 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मंच पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वरिष्ठ नेता खरगे की  कुर्सी पकड़ते दिख रहे हैं. मंच पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद हैं.

वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का मानना है कि राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे को कुर्सी छोड़ने को कह रहे हैं. 

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में राहुल गांधी कुर्सी से उठकर पोडियम तक जाने में खरगे की मदद कर रहे थे.

फेसबुक पर राहुल गांधी द्वारा खरगे को कुर्सी से उठाने के दावे से यूजर्स ने वीडियो को शेयर किया है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कांग्रेस के युवा मोर्चा यानी 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मिला. यहां वीडियो को सकारात्मक तौर पर शेयर किया गया था और इसे कांग्रेस का संस्कार बयाता गया था.

इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि राहुल गांधी खरगे को उठने में सहूलियत हो इसके लिए कुर्सी पीछे खींचते हैं. कैप्शन के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली स्थित इंदिरा भवन का है. 'इंदिरा भवन' कांग्रेस पार्टी का नया हेडक्वाटर्र है, जिसका उद्घाटन बीते 15 जनवरी को हुआ है. हमने पाया कि यह वायरल वीडियो इसी उद्घाटन कार्यक्रम का है.

संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 15 जनवरी के इस उद्घाटन समारोह का लाइव वीडियो मिला. 

Full View


इस मूल वीडियो के 46 मिनट 30 सेकंड पर कार्यक्रम के संचालक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करते हैं. 46 मिनट 45 सेकंड पर खरगे कुर्सी से उठते हैं और राहुल गांधी उनके उठने पर कुर्सी पीछे खींचते हैं.

खरगे की सहूलियत के लिए कुर्सी हटाने के बाद जब वह पोडियम की ओर चले जाते हैं तो राहुल कुर्सी को फिर अपनी जगह पर कर देते हैं. वीडियो के एक घंटे 16 मिनट 12 सेकंड पर खरगे अपनी बात खत्म कर उसी कुर्सी पर वापस बैठते देखे जा सकते हैं. इससे साफ है कि अधूरे वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया गया है.


 

कांग्रेस ने 15 जनवरी 2025 को अपने नए मुख्यालय का शुभारंभ किया. दिल्ली के कोटला रोड पर स्थित इस नए मुख्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' दिया गया है. पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों इसका उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह के मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.



Tags:

Related Stories