नवंबर में तेलंगाना, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इन चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों के कार्यकर्त्ता व समर्थक मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के भ्रामक और फ़र्जी तस्वीरें तथा वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
इसी क्रम में राजस्थान चुनाव से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक रैली को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अकोली, जालोर यानी राजस्थान का है.
इसको शेयर करते हुए फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, "वीडियो अकोली जिला जालोर, राजस्थान का बताया जा रहा है." पोस्ट पर राहुल गांधी को भी मेंशन किया गया है.
इसी दावे के साथ फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इसे शेयर किया है. एक यूट्यूब यूजर ने यही वीडियो शेयर करते हुए इसे राहुल गांधी के जावद में हुई चुनावी सभा से भी जोड़ा है. हालांकि बूम की जांच में दोनों ही दावे गलत और भ्रामक पाए गए.
फैक्ट चेक
हमने पहले तो पूरी वीडियो देखी, फिर हम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गए. वहां एक यूजर ने इसे तेलंगाना का बताया था तो एक यूजर ने कर्नाटक का! इससे हमें शक हुआ कि यह वीडियो राजस्थान का नहीं है और भ्रमित करने वाला है.
इसके बाद हमने जालोर में राहुल गांधी की रैली से जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए, पर इस वीडियो या विजुअल के साथ हमें कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने वीडियो से कीफ्रेम निकालकर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें इससे संबंधित विजुअल के साथ कई पोस्ट मिले. सबसे पहले हमें X (ट्विटर) पर इससे मिलता-जुलता 4 अगस्त का एक पोस्ट मिला. आगे X (ट्विटर) पर ही 3 जुलाई का भी एक पोस्ट मिला.
फिर इंस्टाग्राम पर भी हमें 3 जुलाई का सेम वीडियो के साथ एक और पोस्ट मिला.
इससे स्पष्ट था कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं है, क्योंकि यह पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन इससे यह क्लियर नहीं था कि यह वीडियो कहां का है.
रिवर्स इमेज की मदद से ही आगे और पड़ताल करते हुए हमें गोआ कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस के अधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर 2 जुलाई का पोस्ट किया गया वीडियो क्लिप मिला. जिसका कैप्शन था- "What an incredible reception for Shri @RahulGandhi in Khammam, Telangana! The overwhelming support from the enthusiastic crowd is a testament to his unwavering commitment to serving the people. A true leader who resonates with the masses!"
इस पोस्ट के कैप्शन से साफ था कि वीडियो राहुल गांधी की खम्मम, तेलंगाना में संबोधित की गई रैली का है. इसके बाद हमने तेलंगाना में राहुल गांधी द्वारा की गई इस रैली के बारे में सर्च किया, तो हमें 2 जुलाई की ढेर सारे रिपोर्ट्स और वीडियोज मिले.
इसके अलावा हमें एक तेलुगु चैनल TV9 के यूट्यूब चैनल पर भी इस सभा का 2 जुलाई का अपलोड किया गया वीडियो मिला. हालांकि वायरल वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का है और यह वीडियो काफी लंबा है लेकिन वीडियो देखने पर यह साफ है कि वायरल वीडियो और इस वीडियो के विजुअल्स सेम हैं.
राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस 'जन गर्जना रैली' का वीडियो मौजूद है.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. इस वीडियो का अकोली, जालोर (राजस्थान) या जावद (मध्य प्रदेश) से कोई संबंध नहीं है. यह चार महीने पहले राहुल गांधी के तेलंगाना में किए गए 'जन गर्जना रैली' का वीडियो है.