फैक्ट चेक

क्या इस तस्वीर में हिंडनबर्ग चीफ़ के साथ खड़े हैं राहुल गांधी? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2018 की है जिसमें राहुल गांधी के साथ जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं ना कि हिंडेनबर्ग रिसर्च के चीफ़ नाथन एंडरसन.

By - Sachin Baghel | 10 Feb 2023 2:17 PM IST

क्या इस तस्वीर में हिंडनबर्ग चीफ़ के साथ खड़े हैं राहुल गांधी? फ़ैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वह एक विदेशी व्यक्ति के साथ खड़े दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी हिंडेनबर्ग के चीफ़ नाथन एंडरसन के साथ खड़े हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स  इसे असल मानते हुए शेयर कर रहे हैं. 

दरअसल कुछ दिन पहले ही हिंडेनबर्ग के चीफ़ नाथन एंडरसन ने भारतीय उद्योगपति गौतमी अडानी को लेकर रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में गौतम अडानी पर फ़र्ज़ी लेनदेन, शेल कंपनियों की मदद से स्टॉक मार्केट को प्रभावित करने को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. रिपोर्ट के बाद गौतमी अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गयी जिसके चलते वह दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूचि से भी बहार हो गए थे. हालाँकि गौतमी अडानी ने आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. इस पूरे प्रकरण में राहुल गाँधी की भूमिका होने के दावे से वायरल तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ नाथन एंडरसन नहीं बल्कि जर्मनी के नेता और मंत्री रहे नील्स एनन हैं. 

पीएम मोदी को सजते-संवरते दिखाता वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है,'ये जो राहुल बाबा के साथ खड़ा है न यह हिंडनबर्ग का चीफ नाथन एंडरसन है। अब आप समझ गए है कि देश के उद्योगपति अडानी के खिलाफ जो षडयंत्र रचा गया वह किसने कराया है। सत्ता की खातिर देश का नुकसान कराया। धिक्कार है ऐसी राजनीति को ।'


फ़ेसबुक यह तस्वीर इसी दावे से बहुत अधिक वायरल है जिसे यहाँ देखा जा सकता है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो 23 अगस्त 2018 की एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली जिसमें यही तस्वीर मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी के साथ तस्वीर में मौजूद व्यक्ति जर्मनी के मंत्री नील्स एनन हैं.


2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रवासी भारतीयों से संपर्क बढ़ाने के सन्दर्भ (डायस्पोरा आउटरीच कार्यक्रम) में राहुल गांधी ने जर्मनी का दौरा किया था जहाँ उन्होंने जर्मनी के मंत्री नील्स एनन से मुलाकात की और राजनीति, केरल की बाढ़, जीएसटी एवं जॉब्स पर चर्चा की. रिपोर्ट में बताया गया था कि जर्मनी के बाद राहुल गांधी का प्रवासी भारतियों से मिलने के लिए लन्दन जाने का कार्यक्रम था.  

इस मुलाकात को लेकर इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स ने भी रिपोर्ट प्रकशित की है.

22 अगस्त 2018 की इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में राहुल गांधी और नील्स एनन की मुलाकात को लेकर कांग्रेस का ट्वीट भी मिला. 

आगे और सर्च करने हमें नील्स एनन 22 अगस्त 2018 का ट्वीट मिला जिसमें राहुल गांधी से मुलाकात पर ख़ुशी जाहिर की है.

अंत में हमने नाथन एंडरसन और नील्स एनन की तुलना भी की है जिसे नीचे देखा जा सकता है.


क्या वक्फ़ बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के मां चंडी मंदिर पर ठोका दावा? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories