HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या भाषण के बीच में माइक बंद होने पर भी बोलते रहे राहुल गांधी? फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी ने संसद में विपक्ष की आवाज़ दबाने का उदहारण देते हुए स्वयं अपना माइक बंद किया था.

By - Sachin Baghel | 1 Dec 2022 4:38 PM IST

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बोलते दिख रहे हैं लेकिन माइक बंद होने की वजह से उनकी आवाज़ नहीं सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स राहुल गांधी की भाव-भंगिमाओं का मज़ाक उड़ाते हुए वीडियो को इस आशय से शेयर कर रहे हैं जैसे उन्हें माइक बंद होने की जानकारी नहीं है.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कई सभाओं को संबोधित कर रहे हैं जिसमें वह सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. ऐसे ही किसी सभा के सन्दर्भ में ये वीडियो वायरल है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी ने संसद में विपक्ष की आवाज़ दबाने का उदहारण देने के लिए स्वयं माइक बंद किया था.

1983 में बनी फ़िल्म का क्लिप जेल में बंद सावरकर के दुर्लभ वीडियो के दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'*शायद किसी टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से माइक की आवाज बंद हो गई है लेकिन... हमारे पप्पू भैया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि.... वह जानते हैं कि... ना केवल उनकी आवाज से ही कॉमेडी उत्पन्न होती है बल्कि उनके हाव-भाव और भाव भंगिमाओ और एक्सप्रेशन से भी वह कॉमेडी पैदा कर सकते हैं...👌💪 इसलिए निरंतर बोलते जा रहे हैं... बोलते जा रहे हैं...???'


फ़ेसबुक पर यह वीडियो इसी तरह के दावों के साथ काफ़ी वायरल है.


ट्विटर पर भी ये वीडियो बहुत वायरल है.


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो हिंदुस्तान टाइम्स और एनडीटीवी की 10 नवंबर 2022 की रिपोर्ट्स मिली जिसमें राहुल गांधी के भाषण के बीच में माइक बंद करने का ज़िक्र था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महाराष्ट्र के नांदेड़ में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी अपने हाथ से माइक बंद करते हुए कहते हैं कि 'जब संसद में विपक्षी नेता सरकार से सवाल करते हैं तो फिर इस तरह उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं. नोटबंदी पर सवाल करो तो 2 मिनट में इस तरह माइक बंद कर दिए जाते हैं'.


बूम को 10 नवम्बर 2022 का राहुल गांधी का ट्वीट भी मिला जिसमें राहुल गांधी का खुद से माइक बंद करने का वीडियो था. परन्तु इस वीडियो में माइक बंद होने का समय वायरल वीडियो के मुक़ाबले काफ़ी कम है. साथ ही दोनों वीडियो में दिख रहे माइक भी सामान नहीं हैं.

वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर सर्च किया तो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के भाषण का वीडियो मिला. 27 नवम्बर 2022 को अपलोडेड यह वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर का है. 27 मिनट के वीडियो में 5 मिनट 05 सेकंड से लेकर अगले 30 सेकंड तक राहुल गांधी को बंद माइक पर बोलते देखा जा सकता हैं.

Full View

इस वीडियो में राहुल गांधी सामने से दिख रहे हैं जबकि वायरल वीडियो में राहुल गांधी बगल से दिख रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी की भाव-भंगिमाएं दोनों वीडियो में समान दिख रही हैं.

वीडियो में राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है कि "एक बार नहीं, बल्कि कई बार मैं और कांग्रेस पार्टी के सांसद लोकसभा में किसानों के कर्ज माफ करने, नोटबंदी और जीएसटी के बारे में सवाल उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन, जब भी हम संसद में सवाल उठाने की कोशिश करते हैं, तो आश्चर्यजनक रूप से हमारा माइक इस तरह बंद हो जाता है." कुछ पलों के लिए तो राहुल गांधी के केवल हाथ और चेहरे के इशारे ही दिखाई देते हैं.

कुछ देर बाद राहुल गांधी ने अपना माइक चालू किया और कहा, 'तो, हम जो कहना चाहते हैं, जैसा आपने देखा, हम लगातार बात करेंगे लेकिन सदन में हमारी बात नहीं सुनी गई.' राहुल गांधी ने यह दिखाने के लिए जानबूझकर अपना माइक बंद कर दिया कि जब विपक्षी नेता सरकार के खिलाफ सवाल उठाने की कोशिश करते हैं तो कथित तौर पर माइक कैसे बंद हो जाता है.

शाहीन बाग़ में कांग्रेस नेता की सभा में नहीं लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे

Tags:

Related Stories