सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मंच से 'भारत माता' के बारे में भाषण देते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, "सब लोग यह नारा लगाते हैं, बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय. मगर यह भारत माता है कौन, ये है क्या, सवाल है?"
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए वीडियो को शेयर किया है. बीजेपी ने राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस के हाथों की कठपुतली बताते हुए इसे शर्मनाक बताया है. सोशल मीडिया यूज़र्स भी राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. राहुल गांधी 'भारत माता की जय' का मतलब बताते हुए भारत माता कौन है इसके बारे में बता रहे हैं. वह देश की जनता, देश की धरती, गरीब, आदिवासी और पिछड़े लोगों को 'भारत माता' कहते हैं.
नवम्बर में राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसी के चलते सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. हर पार्टी के समर्थक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भ्रामक और फ़र्ज़ी तस्वीरें एवं वीडियोज शेयर कर रहे हैं. राहुल गांधी का वीडियो भी इसी सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है.
बीजेपी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, " ये भारत माता है कौन, है क्या, asks puppet of George Soros. Shameful." (आर्काइव लिंक)
बीजेपी के गोवा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर राज्य के आधिकारिक हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया. इसके अतिरिक्त, आन्ध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के कार्यालय और बीजेपी गुजरात के इंचार्ज के एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया.
फ़ेसबुक पर भी बीजेपी ने इसे राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए शेयर किया है. बीजेपी गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली के अलावा अनेक बीजेपी से जुड़े हुए लोगों ने इसे फ़ेसबुक पर शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को पूरा देखा तो वह अचानक ख़त्म हो जाता है और राहुल गांधी की बात अधूरी रह जाती है. इससे हमें अंदेशा हुआ कि यह वीडियो क्लिप्ड हो सकता है.
इसके बाद पड़ताल के दौरान बीजेपी के ट्वीट के नीचे हमें कई यूज़र्स के कमेंट मिले जिसमें उन्होंने इस वीडियो को राजस्थान में राहुल गांधी की चुनावी सभा का बताते हुए अधूरा कहा.
इससे मदद लेते हुए हमने राहुल गांधी की राजस्थान में हुई हालिया चुनावी सभा को खोजा. कांग्रेस के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 19 नवम्बर 2023 को राहुल गांधी की चुनावी सभा का वीडियो अपलोड किया हुआ मिला. यह सभा राजस्थान के बूंदी जिले में हुई थी. इस वीडियो में राहुल गांधी के कपड़े और मंच का बैकग्राउंड हूबहू वायरल वीडियो के समान है.
इस वीडियो के 24 सेकंड से हम वायरल वीडियो वाला हिस्सा देख सकते हैं. राहुल गांधी जनता से सवाल करते हुए कहते हैं कि "सब लोग यह नारा लगाते हैं, बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय. मगर यह भारत माता है कौन, ये है क्या, सवाल है." इसके आगे राहुल गांधी कहते हैं, "जिसकी हम सब लोग जय करते हैं, मैं करता हूँ, आप करते हैं, तो यह भारत माता है कौन. देखिये, ये भारत माता ये धरती है, ये भारत माता इस देश के लोग हैं, आप सब के भाई-बहन, माता-पिता, गरीब-अमीर लोग, बुजुर्ग आदि सारे लोग भारत माता हैं."
आगे राहुल कहते हैं कि "मैंने सिर्फ़ एक सवाल पूछा है, संसद में भाषण देते हुए मैंने कहा देखिये मैं जानना चाहता हूँ कि ये भारत माता है कौन ? मतलब ये लोग कौन हैं? कितनी आबादी किसकी है? आदिवासी कितने हैं, दलित कितने हैं, पिछड़े लोग कितने हैं, गरीब कितने हैं, अमीर कितने हैं. अगर हम नारा लगाते हैं 'भारत माता की जय' और हम इसके लिए अपनी जान देते हैं तो हमें पता लगाना पड़ेगा कि भारत माता कौन है? अगर हमें मालूम ही नहीं कि इस देश में पिछड़े कितने हैं, दलित कितने हैं, गरीब कितने हैं तो भारत माता की जय का मतलब ही क्या है."
इसके आगे राहुल बोलते हैं, "इसलिए मैंने पार्लियामेंट में कहा कि इस देश को अब क्रांतिकारी काम करना पड़ेगा, इस देश को जाति जनगणना करवानी पड़ेगी. क्यों करवानी पड़ेगी ये मैं आपको बताता हूँ. अंदाज से कह रहा हूँ क्योंकि सही पता किसी को नहीं है, देश में कम से कम 50 प्रतिशत पिछड़े लोगों की आबादी है. उनको आप मजदूर, किसान, ओबीसी और इस देश की रीढ़ की हड्डी कह सकते हैं. दलितों की आबादी 15 प्रतिशत, आदिवासियों की आबादी 12-14 प्रतिशत है. मतलब भारत माता का सबसे बड़ा भाग दलित, आदिवासी और पिछड़ा है. देश में सभी भारत माता कि जय का नारा लगाते हैं मगर देश को चलाने में भागीदारी न पिछड़ों की है, न दलितों की हैं, न आदिवासियों की है. ये सच्चाई है."
इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी देश की जनता को भारत माता बताते हुए देश को चलाने में दलित, आदिवासी और पिछड़े लोगों की आबादी के प्रतिनिधित्व की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो इसी भाषण से काटकर सन्दर्भ के बिना शेयर किया जा रहा है.
सचिन पायलट के काफ़िले पर जेसीबी से फूल बरसाने के फ़र्ज़ी दावे से पुराना वीडियो वायरल