फैक्ट चेक

सोरोस के बेटे की शादी में पहुंचे थे राहुल गांधी? तस्वीर AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि जॉर्ज सोरोस के बेटे अलेक्जेंडर सोरोस के साथ राहुल गांधी की वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है.

By -  Jagriti Trisha |

21 Jun 2025 10:28 AM IST

Rahul Gandhi and George Soros son Alexander Soros AI generated image

सोशल मीडिया पर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के बेटे अलेक्जेंडर की शादी में शामिल होने के दावे से राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में कथित तौर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलेक्जेंडर सोरोस और उनकी पार्टनर हुमा आबदीन को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस  की मदद से जनरेट किया गया है.

अरबपति जॉर्ज सोरोस के बेटे अलेक्जेंडर सोरोस और हुमा आबदीन ने 14 जून 2025 को न्यूयॉर्क में शादी कर ली. खबरों में बताया गया कि जॉर्ज सोरोस इस मौके पर अनुपस्थिति रहे. हालांकि उन्होंने इसके एक दिन पहले हुए पारिवारिक समारोह में भाग लिया था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

फेसबुक और एक्स पर अलेक्जेंडर सोरोस और हुमा आबदीन की शादी की तस्वीरों के साथ-साथ राहुल गांधी की यह एआई जनरेटेड तस्वीर भी शेयर की जा रही है. इसके साथ यूजर लिख रहे हैं कि राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में जश्न मना रहे हैं जबकि उनकी मां सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

हमने पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है. इस तस्वीर में राहुल गांधी, अलेक्जेंडर सोरोस और हुमा आबदीन के हाथों की बनावट विचित्र है और इनके चेहरे भी वास्तविक नहीं लग रहे हैं.

1. एआई डिटेक्टर टूल ने की पुष्टि

पुष्टि के लिए हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल पर चेक किया. एआई डिटेक्शन टूल Hivemoderation ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9 प्रतिशत जताई. वहीं टूल Wasitai ने भी इसे एआई जनरेटेड बताया.



 2. क्या राहुल गांधी शादी में शामिल हुए

जांच के दौरान हमें कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिनमें बताया गया हो कि राहुल गांधी ने जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में हिस्सा लिया था. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस मौके पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मौजूद रहीं.

पुष्टि के लिए हमने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से संपर्क किया. पवन खेड़ा ने बूम को बताया कि यह फेक न्यूज है और तस्वीर एआई जनरेटेड है. राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर नहीं थे. 

निष्कर्ष:

बूम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सका कि राहुल गांधी अलेक्जेंडर सोरोस की शादी में शामिल हुए थे या नहीं लेकिन हमारी जांच में साफ है वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है.


Tags:

Related Stories