इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल है. बुर्क़ा पहने और सर झुकाये एक टीवी एंकर (Anchor) की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये क़तर (Qatar) की एंकर फ़ातिमा शेख़ (Fatima Sheikh) हैं, जो भारत में मजहबी आज़ादी पर ख़बर पढ़ रही हैं.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह तस्वीर अफ़ग़ानिस्तान के टोलो न्यूज़ चैनल की एंकर खतेरेह अहमदी की है.
'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर वायरल यह वीडियो पुराना है
बीते दिनों बीजेपी नेताओं- नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर क़तर ने नाराज़गी जताई थी और भारतीय राजदूत को तलब किया था. इसके विरोध में कई दक्षिणपंथी समूहों ने क़तर पर निशाना साधते हुए 'बायकाट क़तर एयरवेज़' की अपील की थी.
वायरल तस्वीर भी इसी पृष्ठभूमि में शेयर की गयी है.
मूलचंद दधीच ने दक्षिणपंथी फ़ेसबुक ग्रुप 'पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ' पर इस तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन दिया 'भारत मे म-जहबी आजादी पर खबर पढ़ती हुई कतर की एंकर फा-तिमा शे-ख."
पोस्ट यहां देखें.
नाथूराम गोडसे समर्थक फ़ेसबुक पेज पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन दिया गया, "Qatari Anchor Fatima Shaikh on national TV expressing concern about religious freedom in India."
(हिंदी अनुवाद- राष्ट्रीय टीवी पर कतरी एंकर फातिमा शेख ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में चिंता व्यक्त की)
पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
ट्विटर पर भी कई यूज़र्स द्वारा इस तस्वीर को हूबहू दावे के साथ शेयर किया गया है. यहां देखें.
प्रयागराज में नाग वासुकि मन्दिर की मूर्ति के रूप में वायरल तस्वीर का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा. इस दौरान खोज परिणामों में हमें यह तस्वीर कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली.
नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की वेबसाइट पर 24 मई 2022 की एक रिपोर्ट में यह तस्वीर देखी जा सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, बुर्क़ा पहने और सर झुकाये दिखाई देती एंकर का नाम खतेरेह अहमदी है और वो अफ़ग़ानिस्तान के टोलो न्यूज़ की एंकर हैं.
तस्वीर के नीचे डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि टीवी एंकर खतेरेह अहमदी ने रविवार को अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में टोलो न्यूज़ पर समाचार पढ़ते हुए अपना सिर झुका लिया. तालिबान ने एक आदेश को लागू करना शुरू कर दिया है जिसमें महिला एंकरों को ऑन एयर अपने चेहरे को ढकना अनिवार्य है.
NPR की 20 मई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने टीवी चैनलों पर सभी महिला एंकर्स को ऑन एयर अपने चेहरे को ढकने का आदेश दिया है.
टोलो न्यूज़ चैनल ने 19 मई को किये गए एक ट्वीट में कहा कि यह आदेश तालिबान के सदाचार और उप मंत्रालय और सूचना और संस्कृति मंत्रालय के एक बयान में आया है, जिन्हें इन नियमों को लागू करने का काम सौंपा गया है. बयान में इस आदेश को "अंतिम और गैर-परक्राम्य" कहा गया है.
अफ़ग़ानिस्तान में सभी मीडिया आउटलेट्स को आदेश जारी कर दिया गया है.
जांच के दौरान हमें टीवी एंकर खतेरेह अहमदी की तस्वीर अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट में मिली. इस तस्वीर में वो टोलो न्यूज़ पर समाचार प्रस्तुत करते हुए अपने चेहरे को ढके हुए हैं.
हमने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए क़तर की एंकर फ़ातिमा शेख़ के बारे में खोजा. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट या सोर्स नहीं मिला जिसमें फ़ातिमा शेख़ के बारे में जानकारी उपलब्ध हो. हमें क़तर में इस नाम की कोई भी टीवी एंकर नहीं मिली.
कराची में हुए भारतीय तिरंगे के अपमान का वीडियो केरल व तमिलनाडु के दावे से वायरल