HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जगन्नाथ रथयात्रा का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की रैली के दावे से वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो पुरी में हर साल आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का है. यह वीडियो साल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.

By -  Jagriti Trisha |

25 Aug 2025 3:47 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार में महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ वोट चोरी के मुद्दे को लेकर 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर इस यात्रा के दौरान जुटी भीड़ के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

बूम ने वीडियो की जांच की तो पाया कि यह हर साल पुरी में निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का वीडियो है. हमने यह भी पाया कि वीडियो साल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. 16 दिन में करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह यात्रा 23 जिलों और 50 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल

एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर वायरल हो रहा यह वीडियो ड्रोन की मदद से शूट किया गया है, जिसमें एक सड़क पर भारी संख्या में भीड़ दिख रही है. यूजर इसे बिहार में राहुल की रैली में जुटी भीड़ का वीडियो बताते हुए लिख रहे हैं कि 'राहुल गांधी ने इतिहास लिख दिया है. रुबिका लियाकत कभी नहीं कहेंगी कि राहुल गांधी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये जन सैलाब बिहार में 2 महामानवों का घमंड तोड़ेगा.' 

पड़ताल में क्या मिला

बूम ने फैक्ट चेक के दौरान पाया कि यह राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में जुटी भीड़ का नहीं बल्कि ओडिशा के पुरी में आयोजित जगन्नाथ रथयात्रा में उमड़ी भीड़ का वीडियो है.

जगन्नाथ रथयात्रा का है वीडियो

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पोस्ट मिले जिनमें वीडियो को जगन्नाथ रथयात्रा का बताया गया था. यहां और यहां देखें.

इस दौरान हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 जून का शेयर किया गया यही वीडियो मिला. इस फोटोग्राफर के अकाउंट पर साल 2024 में हुई जगन्नाथ पुरी रथयात्रा से जुड़े कई वीडियो पोस्ट किए गए थे, जिनमें वायरल वीडियो के क्लिप भी शामिल थे. इससे स्पष्ट है कि वीडियो राहुल गांधी की 17 अगस्त को शुरू हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' से पहले का है.


गूगल मैप ने भी की लोकेशन की पुष्टि

वीडियो को देखने पर हमने पाया कि इसमें पीछे की तरफ जगन्नाथ मंदिर का गुंबद दिख रहा है. इसके अलावा वीडियो में दिख रही दुकानों की मदद से हमने गूगल मैप पर इस लोकेशन की खोज की. मैप पर मौजूद स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो वाली बिल्डिंग और मंदिर देखे जा सकते हैं.

Full View



Tags:

Related Stories