सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हैं. इसमें से पहले वीडियो में एक गाड़ी तेजी से लोगों की तरफ दौड़ती दिखाई दे रही है और दूसरे वीडियो में कुछ लोग आपस में भिड़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नई दिल्ली के गुरुद्वारा सीसगंज साहिब के बाहर आतंकी हमला हुआ है जिसमें एक चरमपंथी ने अपनी एसयूवी कार लोगों पर चढ़ा दी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो पंजाब के पटियाला का है. अप्रैल 2024 में गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के बाहर दो दुकानदारों के बीच झगड़ा होने के बाद एक ने अपनी कार लोगों की तरफ दौड़ाई थी.
एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नई दिल्ली के गुरुद्वारा सीसगंज साहिब के बाहर आतंकी हमला. कथित तौर पर एक "H" चरमपंथी ने अपनी एसयूवी कई सिख पुरुषों, महिलाओं और बच्चों पर चढ़ा दी है.'
फैक्ट चेक
एक्स पर वायरल इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने इसे पटियाला के श्री दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे के सामने हुई एक घटना का पुराना वीडियो बताया.
इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें अप्रैल 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की 11 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के बाहर दो दुकानदारों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. दुकानदारों ने एक दूसरे की दुकान पर ईंट-पत्थर भी फेंके जिससे कुछ लोग चोटिल भी हो गए.
रिपोर्ट में पटियाला के अनाज मंडी स्टेशन के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के हवाले से लिखा गया, "अजीत पाल सिंह और एक अन्य दुकानदार के बीच झगड़ा हो गया. अजीत पाल ने कथित तौर पर स्थानीय व्यापारियों और भक्तों को अपनी गाड़ी से रौंदने की कोशिश की, जिससे दुकानदारों के बीच मारपीट भी हो गई.' रिपोर्ट में बताया गया कि आपस में लड़ाई करने वाले दोनों दुकानदार सिख हैं.
पंजाब के प्रमुख न्यूज चैनल PTC NEWS के यूट्यूब चैनल पर इस घटना के वीडियो के साथ पूरी रिपोर्ट भी देखी जा सकती है.