चीन में उइगर मुस्लिम की पिटाई करने के दावे से वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है
बूम ने पाया कि वीडियो 2017 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुई एक घटना का है. जब रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने एक जेबकतरे को पकड़कर उसकी पिटाई की थी.
सोशल मीडिया पर वर्दीधारी के एक शख्स को बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल है. यूजर्स वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि चीन में उइगर मुस्लिम के घर पर कुरान मिलने पर चीनी सिपाही ने उसके साथ मारपीट की है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो चीन नहीं बल्कि इंडोनेशिया का है. वीडियो 13 मई 2017 को इंडोनेशिया के जकार्ता में डेपोक बारू स्टेशन पर हुई एक घटना का है. जब रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने एक जेबकतरे को पकड़कर उसके साथ मारपीट की थी.
एक एक्स यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'चीन में इस उइगर मुस्लिम के घर कुरान मिली तो चीनी सिपाही ने पूरी कुरान पढ़वा दी. करो विरोध चीन का निकालो रैली चीन के खिलाफ क्या हुआ? इन्हें डर सिर्फ हिंदुस्तान में लगा है. कॉन्स्टिट्यूशन की बात सिर्फ हिंदुस्तान मे करते हैं.'
फैक्ट चेक
बूम ने दावे के फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें इंडोनेशियाई न्यूज आउटलेट Tribun News पर 25 मई 2017 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाला एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता में डेपोक बारू स्टेशन पर हुई एक घटना का है.
एक अन्य इंडोनेशियाई न्यूज वेबसाइट Motorplus Online की रिपोर्ट के अनुसार, 13 मई 2017 को जकार्ता में डेपोक बारू स्टेशन पर एक व्यक्ति पर जेब काटने का आरोप लगा था. रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी जेब काटने की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. इसलिए एक रेलवे पुलिस अधिकारी ने गुस्से में आकर जेबकतरे की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी.
यह वीडियो इससे पहले भी 2019, 2020 और 2023 में इसी तरह के दावे के वायरल हुआ था, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.